अपडेटेड 20 April 2025 at 23:00 IST

Trump Tariff: भारत-अमेरिका ट्रेड डील में जल्द मिल सकती है खुशखबरी, 19 चैप्टर के TOR पर वाशिंगटन में होगी वार्ता

भारत-अमेरिका ट्रेड डील में जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 19 चैप्टर के TOR पर वाशिंगटन में तीन दिवसीय वार्ता होने वाली है।

India-US Trade Deal: 19 चैप्टर के मसौदे पर वाशिंगटन में होगी चर्चा। | Image: Republic

India-US Trade: वरिष्ठ भारतीय व्यापार अधिकारियों की एक टीम भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ औपचारिक रूप से व्यक्तिगत चर्चा करेगी। चीफ ट्रेड नेगोशिएटर राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में यह टीम वाशिंगटन पहुंचेगी। वाशिंगटन में यह वार्ता तीन दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 23 अप्रैल को होगी। समझौते के लिए संदर्भ की शर्तों (TOR) को अंतिम रूप दिए जाने और मार्च में हस्ताक्षर किए जाने के बाद पहली आमने-सामने की बैठक है।

पिछले महीने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली पहुंचे थे। ऐसे में ब्रेंडन लिंच के दिल्ली दौरे को वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। वहीं जो आगामी वार्ता 23 अप्रैल सो शुरू होने जा रही है, उसका फोकस बीटीए के प्रारंभिक चरण के लिए तौर-तरीकों को स्पष्ट करना होगा। अधिकारियों ने कहा कि चर्चा महत्वाकांक्षा के स्तर, क्षेत्रीय प्राथमिकताओं और सौदे को अंतिम रूप देने की दिशा में मार्ग निर्धारित करेगी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, "अब टीओआर को और विकसित किया जाएगा और उसे क्रियान्वित किया जाएगा। इसमें टैरिफ रियायतें, गैर-टैरिफ बाधाएं, मूल नियम और सीमा शुल्क सुविधा जैसे क्षेत्रों की रूपरेखा दी गई है।"

कृषि, आईपीआर, वीजा पर बातचीत होगी

वस्तुओं और सेवाओं के अलावा, बातचीत में बौद्धिक संपदा अधिकार, वीजा व्यवस्था, टोटलाइजेशन समझौता (सामाजिक सुरक्षा करों पर) और सरकारी खरीद सहित लंबे समय से चले आ रहे विनियामक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। कृषि पर भी बातचीत हो सकती है। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि भविष्य की वार्ता के दौरों की समय-सारणी पर चर्चा होगी।

क्या टैरिफ में मिलेगी राहत?

इस सप्ताह की शुरुआत में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, "भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार उदारीकरण के रास्ते पर चलने का फैसला किया है। अगर टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम किया जाता है, तो इससे व्यापार वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर व्यापार की संभावनाएं खुलेंगी।" ऐसे में देखना होगा कि क्या अमेरिका भारत पर लगाए टैरिफ को कम करता है? अगर ऐसा होता है, तो दोनों देशों के बीच व्यापार और भी आसान हो जाएगा। वहीं बता दें, टैरिफ लागू होने में अब भी काफी समय बाकी है। उम्मीद है कि भारत को उससे पहले खुशखबरी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 'DUMP TRUMP', US में ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग? गुस्साई भीड़ ने हिटलर से की अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 23:00 IST