अपडेटेड 3 April 2025 at 16:02 IST
Trump reciprocal Tariff: इंडिया वेरी-वेरी टफ... स्पीच में PM मोदी का फिर जिक्र, 26% चोट देकर भी ट्रंप ने भारत को दी राहत?
Trump reciprocal Tariff: ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, लेकिन क्या फिर भी ये देश के लिए है राहत की बात?
US tariff on India: ट्रंप सरकार ने भारत और चीन समेत तमाम देशों पर टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया है। भारत के ऊपर अमेरिका ने 26 फीसदी टैक्स लागू करने का फैसला किया है। वहीं पाकिस्तान और चीन पर अमेरिकी सरकार ने 29 फीसदी और 36 फीसदी टैरिफ लागू किया गया है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप का भारत को लेकर बयान भी सामने आया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "भारत बहुत-बहुत सख्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी गए हैं और मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं और हम उनसे लगभग कुछ भी नहीं लेते।"
26% चोट देकर भी ट्रंप ने दी राहत
बता दें, भारत के ऊपर अमेरिका ने भले ही 26 फीसदी टैक्स लगाया है। जानने वाली बात ये है कि भारत अमेरिका पर खुद 52 फीसदी टैक्स लगाता है। ऐसे में ट्रंप ने जो टैरिफ लगाया है, वो आधा है। दूसरी ओर पाकिस्तान पर लगाया गया टैरिफ 29 फीसदी है, जबकि चीन पर जो टैरिफ लगाया गया, वो 34 फीसदी है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत के जरिए समझौता भी हो सकता है।
पहले भी ट्रंप ने की थी पीएम मोदी की तारीफ
इससे पहले जब मीडिया ने भारत पर टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे, और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वे (प्रधानमंत्री मोदी) बहुत होशियार व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा। और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।"
2 अप्रैल से ही लागू होगा टैरिफ नियम
राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को इन फैसलों पर हस्ताक्षर किया है। ऐसे में 2 अप्रैल से ही ये टैरिफ सभी देशों पर लागू किए जाएंगे। यानि कि अब किसी भी देश से कोई भी सामान अगर अमेरिका जाता है, तो इसपर नियमानुसार टैक्स देने पड़ेंगे। भारतीय समयानुसार 3 अप्रैल को रात साढ़े 9 बजे से 26 फीसदी टैक्स लागू हो जाएंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 16:02 IST