अपडेटेड 11 September 2025 at 09:03 IST
'ट्रंप हमारे समय का हिटलर है...', मंत्रियों के साथ रेस्तरां पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति को लोगों ने घेरा, फ्री फिलिस्तीन के लगाए नारे; Video
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डिनर करने के लिए रेस्तरां पहुंचे, जहां लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। रेस्तरां में विरोध कर रहे लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को हिटलर बताया।
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रूबियो समेत तमाम मंत्रियों के साथ रेस्तरां पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जैसे ही रेस्तरां पहुंचे, वहां फ्री फिलिस्तीन के नारे लगने लगे। रेस्तरां में अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध कर रहे लोगों ने ट्रंप को आज का हिटलर बता दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं फ्री फिलिस्तीन, फ्री डीसी के नारे लगाते हुए कहती हैं कि ट्रंप हमारे समय के हिटलर हैं। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप अपने मंत्रियों के साथ खड़े होकर इन नारों तो सुनते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा, “वह दुनिया भर के समुदायों को आतंकित कर रहा है, प्यूर्टो रिको से लेकर फिलिस्तीन और वेनेज़ुएला तक, वह समुदायों को आतंकित कर रहा है। उसका डीसी में स्वागत नहीं है, फिलिस्तीन में उसका स्वागत नहीं है। फिलिस्तीन बिकाऊ नहीं है। तुम सबको शर्म आनी चाहिए!”
हमारा शहर सुरक्षित है...: ट्रंप
व्हाइट हाउस की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वहां बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा शहर सुरक्षित है। आनंद लीजिए, घर जाते समय आपको लूटा नहीं जाएगा। ज्यादा शराब न पिएं।"
DC अमेरिका के अन्य सुरक्षित शहरों जैसा है: ट्रंप
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेस्तरां में यह डिनर इसलिए आयोजित किया, ताकि वह यह बता सकें कि अमेरिका अब सुरक्षित है। ट्रंप के शासन में अब यहां किसी को लूटा नहीं जाएगा। डिनर से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं तीन महीने पहले, चार महीने पहले ऐसा नहीं करता, एक साल पहले तो बिल्कुल नहीं। यह देश के सबसे असुरक्षित शहरों में से एक था। अब यह देश के बाकी हिस्सों जितना ही सुरक्षित है। रेस्टोरेंट अब फल-फूल रहे हैं। लोग अब उन जगहों पर भी खाना खाने जा रहे हैं जहां वे सालों से नहीं गए थे, और यह एक सुरक्षित शहर है। मैं बस नेशनल गार्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
ट्रंप के करीबी की गोली मारकर हत्या
एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति यह दावा कर रहे हैं कि अनके शासन में यह देश सुरक्षित 8है, तो वहीं दूसरी ओर उनके ही करीबी चार्ली किर्क की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसे में ट्रंप की ओर से उनके शासन काल में अमेरिका के सुरक्षित होने के दावे पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता हुआ नजर आ रहा है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 09:02 IST