अपडेटेड 7 February 2025 at 08:28 IST
डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर लगाए प्रतिबंध; नेतन्याहू हैं वजह
ICC पर एक्शन ऐसे वक्त में हुआ, जब इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की।
Donald Trump sanctions ICC: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़े और ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। अब ट्रंप ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने ICC पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए हैं।
अमेरिका ने ये कार्रवाई गाजा में इजरायल के युद्ध अपराध की जांच के चलते लिया है। एक्शन ऐसे वक्त में हुआ, जब इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की।
ट्रंप ने ICC पर प्रतिबंध के आदेश पर किए साइन
इसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर साइन कर दिए। आदेश में कहा कि अमेरिका और इजरायल दोनों ही इस कोर्ट के सदस्य नहीं हैं और न ही इसको मान्यता देते हैं। अपनी शक्तियों का ICC ने गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने ICC अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ जांच में मदद करने वालों की संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दिए गए। साथ ही उनकी में एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजरायल के PM बिन्यामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी माना और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ट्रंप प्रशासन काफी समय से ICC की अमेरिकी और सहयोगी देशों की जांचों का विरोध करता रहा है। वह इसे अनुचित और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताता है।
अमेरिका दौरे पर हैं नेतन्याहू
गौरतलब है कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया जब नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर हैं। 4 फरवरी को उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की। इसके बाद नेतन्याहू 6 फरवरी को सांसदों से भी मिले।
ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट
ICC ने 21 नवंबर 2024 को इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास नेताओं के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। अदालत ने माना था कि नेतन्याहू और गैलेंट ने गाजा में मानवीय सहायता रोककर नागरिकों की भुखमरी को युद्ध के हथियार की तरह इस्तेमाल किया। इजरायल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 08:28 IST