अपडेटेड 17 March 2025 at 10:49 IST
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी का होगा Live टेलीकास्ट, NASA ने बताया कहां लैंड करेगा SpaceX का कैप्सूल
NASA ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च,मंगलवार को धरती पर वापसी करेंगे। नासा ने वापसी की लाइव कवरेज भी टेलीकास्ट करने की बात कही है।
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर की अंतरिक्ष से वापसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लगभग पिछले 10 महीने से स्पेश में फंसे दोनों अंतरिक्ष को धरती पर वापस लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रू-10 टीम उन्हें वापस लाने के लिए पहुंच चुकी है। सुनीता विलियम्स समेत कुल 4 एस्ट्रोनॉट स्पेस सेंटर से वापस आने वाले हैं। इस बीच नासा ने दोनों के वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को वापस लाने की कवायद तेज हो गई है। सुनीता के साथ बैरी विल्मोर को स्पेस सेंटर से वापस लाने के लिए नासा ने वैकल्पिक रास्ता चुना। एलन मस्क के स्पेसएक्स ने 15 मार्च, शनिवार को फ्लोरिडा से क्रू-10 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragaon कैप्शूल को लॉन्च किया गया था। क्रू-10 टीम दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के पास पहुंच चुकी है। अब नासा ने इनकी वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
सुनीता विलियम्स की वापसी का होगा लाइव टेलीकास्ट
NASA ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च,मंगलवार को धरती पर वापसी करेंगे। नासा ने वापसी की लाइव कवरेज भी टेलीकास्ट करने की बात कही है। फ्लोरिडा तट पर दोनों एस्ट्रोनॉट के उतरने की उम्मीद जताई गई है। नासा ने बताया है कि अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की लाइव कवरेज किया जाएगा। लाइव कवरेज की शुरुआत ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद करने की तैयारी से शुरू होगी।
क्रू-10 की टीम सुनीता को वापल लाएगी
NASA के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल से वापस आएंगे। इससे पहले स्पेस सेंटर से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जहां क्रू-10 टीम को देखकर सुनीता विलियम्स काफी खुश दिखीं। क्रू-10 टीम में 4 वैज्ञानिक शामिल हैं। नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव हैं।
बुच विल्मोर भी अंतरिक्ष से वापस आएंगे
ये चार अंतरिक्ष यात्री नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेंगे, जो बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में गंभीर समस्याओं के कारण 9 महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने क्रू ड्रैगन कैप्सूल लेकर फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 10:49 IST