अपडेटेड 26 September 2025 at 07:42 IST

फिर बेइज्जत हुए शहबाज-मुनीर! व्हाइट हाउस के गेट पर 30 मिनट तक करते रहे इंतजार, किसी ने घुसने नहीं दिया; कितने देर बाद हुई ट्रंप से मुलाकात?

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक पीएम शहबाज शरीफ के बीच एक बैठक हुई। इस दौरान असीम मुनीर भी मौजूद रहे। मगर ट्रंप से मिलने के लिए दोनों को पहले अपनी बेइज्जती करानी पड़ी।

पाकिस्तानी पीएम को ट्रंप से मुलाकात के लिए करना पड़ा इंतजार | Image: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद थे। मगर इस मुलाकात के लिए दोनों को अपनी पूरी बेइज्जती करानी पड़ी। वैसे ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान की इंटनेशनल  बेइज्जती अक्सर होती रहती है। यह मुलाकात व्हाइट में बंद कमरे में हुई और इस मीटिंग से मीडिया को दूर रखा गया।


गुरुवार शाम को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक पीएम शहबाज शरीफ के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद रहे। मगर इस मुलाकात के लिए दोनों ने अपनी जो बेइज्जती कराई है, उसकी चर्चा आज चारों तरफ हो रही है। ट्रंप से मिलने के लिए दोनों को व्हाइट हाउस के गेट पर लंबा इंतजार करना पड़ा।

शहबाज और मुनीर की बेइज्जती

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने शहबाज और मुनीर को मीटिंग से पहले व्हाइट हाउस के गेट पर करीब आधे घंटे इंतजार करवाया। अमेरिका राष्ट्रपति से मिलने के लिए दोनों गेट पर इंतजार करते रहे। इस दौरान ट्रंप प्रेस के साथ थे और महत्वपूर्ण एक्जक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, जब मुनीर और शहबाज व्हाइट हाउस में इंतजार कर रहे थे, उस वक्त ट्रंप टिकटॉक को लेकर कार्यकारी आदेश पर साइन कर रहे थे, इस दौरान वहां प्रेस भी मौजूद थी।

ट्रंप ने कराया लंबा इंतजार

राष्ट्रपति ट्रंप ने शहबाज और मुनीर को मेहमान की तरह बुलाया और फिर गेट पर लंबा इंतजार करवाया। जब ट्रंप की प्रेस वार्ता खत्म हो गई,सारे महत्वपूर्ण डील पर साइन हो गए फिर जाकर दोनों को अंदर बुलाया। बता दें कि यह 2019 के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक ओवल ऑफिस यात्रा है। इससे पहले जुलाई 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था।

बंद कमरे में बैठक 

ट्रंप ने दोनों के साथ एक बंद कमरे में बैठक। इस दौरान वहां मीडिया को भी दूर रखा गया था। यह बैठक शरीफ के पांच दिवसीय अमेरिका दौरे का हिस्सा है, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इस दौरान भी शरीफ ने ट्रंप से मुलाकात की थी। PAK पीएम शुक्रवार को UNGA में औपचारिक भाषण देंगे।

ट्रंप और शहबाज शरीफ के बीच यह मुलाकात इस बात के संकेत हैं कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। बता दें कि जून में ट्रंप ने आर्मी चीफ मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद मुनीर ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया, जिसका पाकिस्तान सरकार ने समर्थन किया।
 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, अब दवाओं पर लगेगा 100% टैरिफ; जानिए कब से लागू

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 07:24 IST