अपडेटेड 12 April 2025 at 08:42 IST
Plane Crash: अमेरिका में 24 घंटे के अंदर दूसरा विमान हादसा, न्यूयॉर्क के बाद दक्षिण फ्लोरिडा में प्लेश क्रैश होने से 3 की मौत
न्यूयॉर्क के बाद अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भीषण विमान हादसा हुआ। यहां एक छोटा विमान क्रैश होने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद विमान में आग लग गई।
अमेरिका में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग विमान हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के बाद दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा प्लेश क्रैश हो गया। जमीन से टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा दक्षिण फ्लोरिडा के बोका रैटन इलाके इंटरस्टेट हाइवे के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
न्यूयॉर्क के बाद अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भीषण विमान हादसा हुआ। जहां एक छोटा विमान आसमान से गिरकर एक कार से टकरा गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। यह हादसा दक्षिण फ्लोरिडा के बोका रैटन इलाके में हुआ। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। विमान में तीन लोग सवार थे। वहीं, सड़क पर विमान जिस कार से टकराइ में उसमें मौजूद एक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बोका रैटन हवाई अड्डे के पास कई सड़कें बंद कर दी गई हैं।
जमीन से टकराने के बाद प्लेन में लगी आग
अमेरिका संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने जानकारी दी है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Cessna 310 था, जो सुबह 10.20 बजे बोका रैटन एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर टल्हासी जा रहा था। टेक ऑफ के थोड़ी ही देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान के आसमान से जमीन पर गिरते ही एक कार उससे टकराई और रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ गई, जिससे रेलवे मार्ग को भी रोकना पड़ा। हादसे की जांच की जा रही है।
न्यूयॉर्क में टूरिस्ट हेलीकॉप्टर क्रैश
इससे पहले गुरुवार, 10 अप्रैल को न्यूयॉर्क में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हैलीकॉप्टर क्रैश होकर हडसन नदी में गिर गया। पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ये यह चक्कर खाते हुए सीधे नदी में समा गया। यात्रियों में एक पायलट और स्पेन से आया एक परिवार शामिल था। यह एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर था जो टूर कंपनी न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर चार्टर द्वारा संचालित था।
विमान हादसे में सीमेंस के CEO की मौत
इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस (Siemens) के CEO अगस्टिन एस्कोबार और उनका पूरा परिवार था। सभी स्पेन से न्यूयॉर्क ट्रिप पर आए थे। हेलिकॉप्टर हवा में टूटकर नदी में गिर गया था। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 08:42 IST