अपडेटेड 13 February 2025 at 23:44 IST
'AI डिफेंस और टेक्नोलॉजी समेत इन...', PM मोदी ने बताया अमेरिकी NSA से किन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी ने बताया, 'अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज के साथ उनकी एक सार्थक बैठक संपन्न हुई।'
PM Modi Dialogue with US NSA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (13 फरवरी) को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने अमेरिकी एनएसए से कई मुद्दों पर बातचीत की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से किन विषयों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया, ‘अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज के साथ उनकी एक सार्थक बैठक संपन्न हुई। अमेरिकी एनएसए हमेशा भारत के अच्छे दोस्त रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में हमें उनके सहयोग की प्रबल संभावना है।’
इसके पहले अमेरिका में पीएम मोदी के साथ वहां के नेताओं और अफसरों के साथ मुलाकात का दौर लगातार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले पीएम मोदी ने ब्लेयर हाउस में टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइलक वाल्ट्स से मुलाकात की। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। PM मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हुए हैं।
ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की होगी पहली मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी। मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है। PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात भारतीय समय के अनुसार रात 2:30 बजे व्हाइट हाउस में होगी। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन किया है।
एलन मस्क ने अपने परिवार के साथ की पीएम मोदी से मुलाकात, दिया तोहफा
टेस्ला के सीईओ और डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगी एलन मस्क पीएम मोदी से मिलने के लिए अपने परिवार के साथ आए थे। ब्लेयर हाउस में हुई मुलाकात के दौरान PM नरेंद्र मोदी के लिए मस्क एक उपहार भी लेकर आए। पीएम मोदी का अभिवादन करने के बाद मस्क ने अपने उपहार का खुलासा किया। गिफ्ट के बारे में जब एलन मस्क ने PM को बताया तो दोनों हंसते हुए नजर आए। बैठक में अरबपति के बच्चे और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 23:33 IST