अपडेटेड 14 February 2025 at 07:25 IST

'उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेंगे, जो भारतीय होंगे', अमेरिका में बोले PM मोदी, कहा- ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर वार जरूरी

PM मोदी ने कहा कि ये सामान्य परिवारों के बच्चे होते हैं। उन्हें बड़े सपने दिखाकर गुमराह करके लाया जाता है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर वार जरूरी है।

PM Modi, Donald Trump | Image: AP

PM Modi on Illegal Immigration: व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों नेता कई सवालों पर अपने-अपने विचार रखते नजर आए। अमेरिका में पीएम मोदी ने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमें ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पूरे इकोसिस्टम को जड़ से खत्म करना होगा, जो गरीबों को बड़े सपने दिखाकर गुमराह लेकर जाते हैं।

PM मोदी ने कहा कि भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा, जो भारतीय होंगे। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सवाल सिर्फ भारत का नहीं है, वैश्विक रूप से है। हम मानते हैं कि गैर कानूनी तरीके से जो लोग दूसरे देशों में होते हैं, उनको वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, जो वेरिफाइड होगा... जो भारत का ही नागरिक होगा... वो अगर अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से रहता है उसे वापस लेने के लिए भारत तैयार है। लेकिन बात हमारे लिए वहां रुकती नहीं है। ये सामान्य परिवारों के बच्चे होते हैं। उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उन्हें गुमराह करके लाया जाता है। इसलिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े पूरे सिस्टम पर हमें वार करना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत मिलकर हमारी कोशिश है कि इस प्रकार से पूरे इकोसिस्टम को जड़ मूल से नष्ट करना चाहिए, जिससे ह्यूमन ट्रैफिकिंग बंद हो। गरीब लोगों को जो अपने धन-दौलत बेचकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर ले जाया जा रहा है, उनके साथ भी अन्नाय है। इसलिए हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे इकोसिस्टम के साथ है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी इस इकोसिस्टम को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 06:59 IST