अपडेटेड 8 August 2025 at 13:45 IST

PM Modi China Visit: 7 साल बाद पीएम मोदी की चीन यात्रा पर अमेरिका को लगेगी मिर्ची, व्हाइट हाउस की आ गई प्रतिक्रिया

PM Modi China Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन दौरे पर जाएंगे, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। वहीं इसे लेकर व्हाइट हाउस का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

पीएम मोदी के चीन दौरे पर व्हाइट हाउस का रिएक्शन। | Image: AP

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलवान विवाद के बाद करीब 7 साल बाद चीन का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे की खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ भारत में लोग एक बड़े कूटनीतिक कदम के रुप में देख रहे हैं, तो दूसरी ओर व्हाइट हाउस का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

पीएम मोदी के चीन यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा, "यह इस प्रशासन की वास्तविक चिंताओं के बारे में एक ईमानदार, पूर्ण और स्पष्ट बातचीत है, जिसे राष्ट्रपति ने बहुत स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है। अपने कार्यों के माध्यम से उन चिंताओं को संबोधित करते हुए, उन्होंने उनके बारे में बात की है, चाहे वह रूसी तेल की खरीद के बारे में हो या व्यापार असंतुलन के बारे में। उन चिंताओं को दूर करना महत्वपूर्ण है... राष्ट्रपति बहुत स्पष्ट रहे हैं... अंततः, यह एक स्पष्ट और पूर्ण बातचीत है। अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने का यही अर्थ है, भागीदारों के साथ पूर्ण कूटनीतिक बातचीत का यही अर्थ है ताकि उन चिंताओं का समाधान किया जा सके जिनका हमें समाधान देखना है।"

पीएम मोदी का चीन दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले SCO समिट (शंघाई सहयोग संगठन) में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा। पीएम मोदी की पिछली चीन यात्रा 2019 में हुई थी, लेकिन उन्होंने अक्टूबर 2024 में कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

भारत के समर्थन में आया चीन

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत का समर्थन किया है। प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने हमेशा टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध किया है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट है। इसके अलावा चीन के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं होना चाहिए।

जापान दौरे पर भी जाएंगे पीएम मोदी

अपनी चीन यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान की यात्रा करेंगे। वहां वह जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी के इस यात्रा की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें: पुतिन का इंडिया दौरा और चीन की भारत से बढ़ती नजदीकियां... 'टैरिफ बम' फोड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप की क्यों बढ़ेगी टेंशन?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 13:43 IST