अपडेटेड 15 August 2024 at 22:11 IST
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर न्यूयॉर्क में भी सड़कों पर उतरे लोग, टाइम्स स्क्वायर के बाहर प्रदर्शन
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बाहर लोगों ने कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
Protest Against Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर हर कोई गुस्से में हैं। कोलकाता रेप-मर्डर कांड को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और इंसाफ की मांग लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का मामला अब देश ही नहीं विदेशों में भी तूल पकड़ने लगा है। जी हां, इस घटना के खिलाफ अन्य देशों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। एक तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से सामने आई है, जहां लोग इकट्ठा होकर इस घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं।
टाइम्स स्क्वायर के बाहर प्रदर्शन
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बाहर लोगों ने कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उनके हाथों में पोस्टर भी हैं, जिन पर "Shame, लज्जा", "All Eyes on RG Kar" और "We Want Justice" जैसे नारे लिखे गए हैं।
लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियर की हर हद पार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिस तरह से दरिंदगी की सारी हदें पार को पार किया गया, वो रूंह कंपा देने वाला हैं। 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर दी गई। 9 अगस्त को लेडी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला।
पूरी बॉडी पर चोट के निशान, आंखों-मुंह से बह रहा था खून
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लेडी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। दोनों आंखों और मुंह से भी खून बह रहा था। चेहरे, पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ समेत पूरी बॉडी पर चोट के निशान थे। पीड़िता ने इस दौरान आरोपी से बचाने के लिए विरोध भी किया। क्योंकि झड़प की वजह से उसके चश्मे का शीशा टूटकर आंखों में घुस गया था। इसके बाद उसकी आंखों से खून बहने लगा। रिपोर्ट की मानें तो सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच पीड़ित का गला घोंटकर हत्या की गई थीं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 22:11 IST