अपडेटेड 24 April 2025 at 23:42 IST

Pahalgam Terror Attack: US में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिखा गुस्सा, भारतीय मूल के लोगों ने निकाली रैली

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुआ आतंकी हमले को लेकर अमेरिका में भी गुस्सा दिखा। भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने रैली निकाली और मृतकों को श्रद्धांजलि दिया।

Pahalgam Attack: भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने निकाली रैली। | Image: ANI

पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा की जा रही है। अमेरिका, रूस से लेकर जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया और UAE तक सभी देशों ने हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले को लेकर अमेरिका में भी गुस्सा देखने को मिला। तभी तो कई भारतीय अमेरिकी संगठनों ने ना केवल आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, बल्कि रैली भी निकाली है।

इस घटना ने पूरे अमेरिका में प्रवासी समुदाय में व्यापक आक्रोश और शोक पैदा किया है। उत्तरी अमेरिका में हिंदू अमेरिकियों के गठबंधन (CoHNA), फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) और कश्मीर ओवरसीज एसोसिएशन (KOA) ने हमले की निंदा करते हुए इसे निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक कायराना आतंकवादी कृत्य बताया।

FIIDS ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) से अपनी चुप्पी तोड़ने और हिंदुओं की हत्या की स्पष्ट रूप से निंदा करने का आह्वान भी किया। इसके साथ ही संगठन ने आयोग से इस भयानक हमले के धार्मिक आयाम को स्वीकार करने का आग्रह किया है।

CoHNA और CYAN ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

हमले के जवाब में, CoHNA ने अपनी युवा शाखा CoHNA यूथ ​​एक्शन नेटवर्क (CYAN) और हिंदू युवा के साथ मिलकर 22 अप्रैल की शाम को यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया, बर्कले परिसर में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के दौरान लोगों ने हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। मोमबत्ती जलाकर उन लोगों को याद किया गया जिन्होंने अपनी जान गंवाई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व CoHNA नेता वामसी जुलुरी ने किया, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और पीड़ितों को सम्मान के साथ याद करने के महत्व पर जोर दिया।

5 मई को वाशिंगटन डीसी में आयोजित होगी ब्रीफिंग

हिंदू एक्शन ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा के साथ मिलकर एक उच्च स्तरीय नीति ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसका टाइटल "हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तान का छद्म युद्ध - वैश्विक प्रभाव" होगा। 5 मई, 2025 को वाशिंगटन डीसी में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में ये ब्रीफिंग रखी जाएगी। इसका उद्देश्य अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, विदेश नीति विश्लेषकों, मानवाधिकार अधिवक्ताओं और सामुदायिक नेताओं को शामिल करना है। ये सभी कार्यक्रम भारतीय अमेरिकी समुदाय की जागरूकता बढ़ाने, पीड़ितों के लिए दुख जाहिर करने और आतंकवाद के खिलाफ अधिक सशक्त वैश्विक प्रतिक्रिया का आह्वान करने के लिए किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: यात्रियों में भयानक दहशत...10000 पर्यटकों ने छोड़ा प्रदेश, 4000 कतार में, पहलगाम हमले से जम्मू-कश्मीर को कितना बड़ा नुकसान?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 23:42 IST