अपडेटेड 22 August 2025 at 11:49 IST
BREAKING: हिल उठा साउथ अमेरिका, 8.0 की तीव्रता से आया भयंकर भूकंप; सुनामी का अलर्ट जारी
साउथ अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है। भूकंप से जान एवं माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।
Earthquake in South America: साउथ अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है। भूकंप से जान एवं माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक झटका ड्रेक पैसेज में महसूस किया गया, जो साउथ अमेरिका के सुदूर दक्षिणी छोर और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री इलाका है। वहीं सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
भूकंप का झटका भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर दर्ज किया गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक इतनी बड़ी तीव्रता का भूकंप समुद्र में सुनामी जैसी आपदाओं को भी जन्म दे सकता है। भले ही इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ड्रेक पैसेज का इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। यहां अचानक आने वाले झटके न सिर्फ स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ा सकते हैं।
भूकंप 10.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया
यूएसजीएस डेटा के मुताबिक, भूकंप 10.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं। एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं।
रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है। भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है। 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है। 9 यानी सबसे ज्यादा। बेहद भयावह और तबाही वाली लहर। ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं। अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है।
इसे भी पढ़ें- शुभ, अशुभ या फिर कुछ होने वाला है? काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर 3 दिनों से दिख रहा दुर्लभ सफेद उल्लू- VIDEO
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 09:09 IST