अपडेटेड 19 November 2025 at 08:09 IST
12,000 अमेरिकी सैनिक तैयार, मादुरो के देश पर हमले की प्लानिंग... वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने धमकाया- सेना भेजी तो 'खत्म' हो जाएंगे ट्रंप
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि उनके देश में कोई भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का 'राजनीतिक अंत' होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के बीच जुबानी जंग लंबे समय से चल रही है। दोनों देशों के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। ट्रंप ने शुक्रवार को यह संकेत दिया है कि वह वेनेजुएला में कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं। अब उनकी धमकी पर राष्ट्रपति मादुरो ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर अमेरिकी सेना मेरे देश में घुसी तो ट्रंप (Trump's political end) का राजनीतिक अंत होगा।
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दावा किया कि ट्रंप के इर्द-गिर्द के गुट एक सशस्त्र कार्रवाई को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आमने-सामने बातचीत के लिए तैयार हैं, बावजूद अमेरिका की ओर से उकसावे की कार्रवाई की कोशिश हो रही है। मादुरो ने दोहराया कि कूटनीति तरीके से समस्या का समाधान उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दी धमकी
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि उनके देश में कोई भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का 'राजनीतिक अंत' होगा। मादुरो ने कहा, “वे चाहते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती करें और वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करें, जो उनके नेतृत्व और नाम का राजनीतिक अंत होगा। ट्रंप पर दबाव डाला जा रहा है और उन्हें उकसाया जा रहा है।”
ट्रंप को उनके करीबी बर्बाद करना चाहते हैं- मादुरो
सोमवार को एक TV शो में बोलते हुए मादुरो ने आगे कहा, यह उकसावा ट्रंप के विरोधियों और जानी दुश्मनों की ओर से है। साथ ही उनके आस-पास के लोगों की ओर से भी है जो ट्रंप के बाद के दौर को लेकर हिसाब-किताब लगा रहे हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं या नहीं।
मादुरो ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे दुश्मन कौन हो सकते हैं, और उन्होंने स्वीकार किया कि "अगर उन्हें पता होता, तो वे यह नहीं बताते कि वे कौन हैं।" बता दें कि अमेरिका ने हाल ही में यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर को कैरिबियन में तैनात किया है, जो अमेरिका का सबसे बड़ा युद्धपोत है। इस तैनाती के साथ ऑपरेशन सदर्न स्पीयर में अब करीब दर्जनभर नौसैनिक जहाज और लगभग 12,000 सैनिक शामिल हो गए हैं।
वेनेजुएला पर क्यों कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं ट्रंप?
वहीं, ट्रंप की इस कार्रवाई के बाद वेनेजुएला ने भी कमर कस ली है। राष्ट्रपति मादुरो ने भी सैनिकों की तैनाती की घोषणा की है। वेनेजुएला सैन्य हथियारों, उपकरणों और सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती कर सकता है, जो दोनों देशों में टकराव की संभावना बढ़ा देगा। बता दें कि अमेरिकी सरकार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो को देश का वैध नेता नहीं मानती और सत्ता परिवर्तन के लिए सैन्य कार्रवाई तक के लिए तैयारी कर रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 08:09 IST