अपडेटेड 4 January 2026 at 08:36 IST

'वेनेजुएला प्लान गैर-कानूनी और बेवकूफी भरा...', ट्रंप की कार्रवाई का कमला हैरिस ने किया खुलकर विरोध, बोलीं- ये सिर्फ तेल और ताकत के लिए

कमला हैरिस ने ट्रंप की वेनेजुएला नीति पर निशाना साधा है और इसे गैर-कानूनी और बेवकूफी भरा बताया है। ट्रंप पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेल और ताकत के लिए अमेरिकी परिवारों को कीमत चुकानी पड़ रही है। जानें और क्या-क्या कहा?

कमला हैरिस ने ट्रंप की वेनेजुएला नीति पर निशाना साधा | Image: @KamalaHarris

Kamala Harris taunts Donald Trump Plan: डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला पर कार्रवाई की योजना का अमेरिका में विरोध भी देखने को मिल रहा है। जिसमें डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन सदस्यों ने चिंता जताई है। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला नीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि ट्रंप के कदमों से अमेरिका न तो सुरक्षित हुआ है और न ही मजबूत। हैरिस ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को क्रूर तानाशाह बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि 'ट्रंप की कार्रवाई गैर-कानूनी और मूर्खतापूर्ण है।'

कमला हैरिस ने साफ-साफ कहा कि 'यह ड्रग्स या लोकतंत्र के बारे में नहीं, बल्कि तेल और इलाके पर कब्जे की इच्छा के बारे में है।' कमला हैरिस ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति निकोलस के साथियों से डील की और ड्रग तस्करों को माफ किया। जिससे अराजकता बढ़ी। सैनिकों को खतरे में डाला और अरबों डॉलर खर्च किए, वो भी बिना किसी फायदे के। 

वेनेजुएला पर कार्रवाई की योजना का अमेरिका में विरोध 

हैरिस ने जोर दिया कि 'अमेरिका को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो कामकाजी परिवारों की प्राथमिकताओं पर ध्यान दे, कानून का सम्मान करे और गठबंधनों को मजबूत बनाए। इस वक्त विदेश नीति एक दुनिया में एक बड़ा मुद्दा है।

मादुरो की गिरफ्तारी से अमेरिका को फायदा होगा- हेगसेथ 

वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से अमेरिका को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका को अतिरिक्त संपत्ति और संसाधनों तक पहुंच मिल सकेगी। 

वेनेजुएला हमले में 40 मौतें, मादुरो गिरफ्तार 

वेनेजुएला पर शनिवार तड़के हुए अमेरिका के बड़े सैन्य हमले में नागरिकों और सैनिकों समेत कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है। इस ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को 4 जनवरी की आधी रात अमेरिका लाया गया। अमेरिकी सेना का विमान न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा। मादुरो को कड़ी सुरक्षा के बीच प्लेन से उतारा गया। उनका मुंह ढंका हुआ था।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बेस पर बने हैंगर में रखा गया है, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई। इसके बाद मादुरो को न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन ले जाया गया, जहां उन्हें मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। अगले हफ्ते मैनहैटन की फेडरल कोर्ट में उन पर ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: बंधक बनाए जाने के बाद वेनेजुएला राष्‍ट्रपति मादुरो की पहली तस्‍वीर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 08:36 IST