अपडेटेड 22 July 2024 at 00:07 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हुए जो बाइडन, कहा- 'अमेरिका के हित में मेरा फैसला'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए कमला हैरिस का समर्थन किया है।
2024 US elections: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव अब बेहद दिलचस्प हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। डेमोक्रेट पार्टी में बाइडेन का लगातार विरोध देखने को मिल रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से खुद को अलग कर लिया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। बिडेन ने खत लिख खुद राष्ट्रपति चुनाव से किनारा करने का ऐलान किया है।
जो बाइडेन के स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार चर्चा थी कि वो राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर लगातार राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने की अटकलें थीं। रविवार को उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया।
कमला हैरिस का किया समर्थन
जो बाइडेन ने अपने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को अमेरिका और पार्टी के हित में बताया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कमला हैरिस को मेरा पूर्ण समर्थन है। उन्होंने कमला हैरिस को अगला उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि '2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था। यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय है। आज मैं कमला को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट- अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय है। आओ इसे करें।'
मुकाबले से हटने का बन रहा था दबाव
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को यह निर्णय अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले मतदान से करीब चार महीने पहले लिया है। जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से बाइडन पर मुकाबले से हटने का दबाव बना रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है।
बाइडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक पत्र में कहा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं दौड़ से बाहर होकर अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 23:34 IST