अपडेटेड 21 January 2026 at 23:09 IST

'मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', Davos से भारत को लेकर Donald Trump का बड़ा बयान

US India Trade Deal : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति गहरा सम्मान जताया। उन्होंने मोदी को शानदार इंसान और अच्छा दोस्त बताया। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ जल्द एक अच्छी ट्रेड डील होगी।

भारत को लेकर Donald Trump का बड़ा बयान | Image: AP

Donald Trump on PM Modi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते (ट्रेड डील) पर सकारात्मक संकेत दिए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा सम्मान जताया और उन्हें अपना अच्छा दोस्ते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं। वह एक शानदार इंसान हैं और मेरे दोस्त हैं। हम भारत के साथ एक अच्छी डील करने जा रहे हैं।"

भारत पर लगाया है भारी टैरिफ

यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत पर कुछ क्षेत्रों में 50% तक भारी भरकम टैरिफ लगाए हुए हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा माने जा रहे हैं। भारत के रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से व्यापार को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप के इस बयान से उम्मीद जगी है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच एक मजबूत व्यापार समझौता हो सकता है।

पहले भी बताया अच्छा दोस्त

ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत स्तर पर गहरी दोस्ती पहले से जानी जाती है। ट्रंप ने पहले भी मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त कहकर संबोधित किया है। अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भी हाल ही में इस दोस्ती को असली बताया था और कहा था कि ट्रंप मोदी के साथ बिताए पलों को याद करते हैं।

यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों में नई ऊर्जा भर सकता है, खासकर व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में। अगर दोनों देशों के बीच ट्रेड डील सफल होती है, तो दोनों अर्थव्यवस्थाओं को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ धमकी पर ब्रिटेन अडिग, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संसद से दी कड़ी चेतावनी, कहा- 'मैं झुकूंगा नहीं...'
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 23:09 IST