अपडेटेड 13 March 2024 at 12:41 IST

अमेरिका में इंडियन टैलेंट्स की भारी डिमांड, सांसद ने ग्रीन कार्ड को लेकर की ये वकालत

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि उनके देश को भारत से अधिक योग्य पेशेवरों की जरूरत है।

US Green Card application. | Image: X

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि उनके देश को भारत से अधिक योग्य पेशेवरों की जरूरत है। सांसद मैट कार्टराइट ने ग्रीन कार्ड जारी करने के वास्ते देश के लिए सात प्रतिशत कोटा खत्म करने की भी वकालत की। इसकी वजह से भारत से यहां आने वाले पेशेवरों को ग्रीन कार्ड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

कार्टराइट ने हर साल ग्रीन कार्ड जारी करने में प्रति देश सात प्रतिशत कोटा हटाने की ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा’ (एफआईआईडीएस) सहित भारतीय अमेरिकी संगठनों की मांग का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, “ समस्या यह है कि हमने इसे हर देश के लिए सात प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। इससे भारत जैसे बड़े देशों को बहुत नुकसान होता है। न केवल बड़े, बल्कि अत्यधिक कुशल भी। भारत में अत्यधिक शिक्षित लोग हैं।” एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका की भारत के साथ करीबी और स्थायी दोस्ती हो। कार्टराइट ने कहा, “ दोनों देशों के बीच होने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार महत्वपूर्ण है।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 12:41 IST