अपडेटेड 7 December 2025 at 07:50 IST
Earthquake: भूकंप से कांपी इस देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता, झटके के बाद बैक टू बैक 20 आफ्टर शॉक से दहशत में लोग
भूकंप के भयंकर झटकों से अलास्का और कनाडा बॉर्डर पर धरती हिल गई। भूकंप कनाडा के युकोन और अलास्का के याकुटाट में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई।
भूकंप के भयंकर झटकों से अलास्का और कनाडा बॉर्डर पर धरती हिल गई। भूकंप कनाडा के युकोन और अलास्का के याकुटाट में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है लेकिन तीव्रता अधिक होने के चलते लोगों में दहशत जरूर है। भूकंप के बाद करीब 20 आफ्टर शॉक महसूस किए गए। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार 2:11 AM पर महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, ये भूकंप अलास्का से लगभग 370 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और व्हाइटहॉर्स, युकोन से 250 किलोमीटर पश्चिम में आया है। यह अलास्का के याकुटाट से लगभग 91 किलोमीटर दूर था, जिसकी आबादी यूएसजीएस के अनुसार 662 है। जानकारी के मुताबिक धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई से भूकंपीय तरंगें निकलीं।
सुनामी का खतरा नहीं
USGS के अनुसार, भूकंप करीब 10 किमी की गहराई पर आया और इसके कई छोटे ऑफ्टरशॉक भी आए। तेज झटकों के बावजूद अधिकारियों ने सुनामी का खतरा नहीं बताया है। पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र और नेशनल वेदर सर्विस ने यह पुष्टि की कि इस घटना से पश्चिमी तट या आस-पास के तटीय इलाकों में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
कनाडा-अलास्का बॉर्डर पर आते रहते हैं भूकंप
नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा-अलास्का बॉर्डर पर हर साल औसतन 7 से 7.9 तीव्रता के करीब 18 बड़े भूकंप आते हैं, वहीं साल में एक बार 8 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप भी इस इलाके में आता है। भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक कनाडाई समुदाय का हैन्स जंक्शन है, जो केंद्र से करीब 80 मील (130 किलोमीटर) दूर है। युकोन सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, यहां की जनसंख्या 1018 है, जो समुद्र के किनारे बसी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 07:50 IST