अपडेटेड 28 November 2025 at 08:24 IST

Earthquake: इस देश में आया जलजला, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप से कांप उठी धरती; 4 साल बाद लोगों के चेहरे पर फिर दिखी ऐसी दहशत

USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 80.4 किमी की गहराई में था। इसकी शुरुआती लोकेशन 61.57 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 150.78 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर निर्धारित की गई है।

Earthquake | Image: X

अमेरिका के अलास्‍का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.0 मापी गई जिसके बाद से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। अलास्का के एनकोरेज महानगरीय इलाके में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, सुबह 05.11 बजे GMT पर अलास्का के सुसिटना इलाके से 14 किलोमीटर पश्चिम में 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 
 
USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 80.4 किमी की गहराई में था। इसकी शुरुआती लोकेशन 61.57 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 150.78 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर निर्धारित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती तौर पर किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि अलास्का अमेरिका का सबसे अधिक भूकंप-प्रभावित राज्य माना जाता है और दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। यहां लगभग हर साल 7.0 तीव्रता के बराबर का बड़ा भूकंप आता है। स्थानीय टीवी चैनल KTUU के अनुसार, यह भूकंप दक्षिण-मध्य अलास्का में 2021 के बाद आया सबसे बड़ा झटका है।

इसे भी पढ़ें- MP: रायसेन रेप केस में आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; बच्ची को जंगल में ले जाकर किया था 'गंदा काम'

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 08:24 IST