अपडेटेड 21 January 2026 at 08:42 IST
अमेरिका ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला का तेल टैंकर कब्जे में लिया, विपक्षी नेता मचाडो को ट्रंप दे सकते हैं बड़ा रोल
अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला के एक और तेल के टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। सैजिटा नाम की शिप को कब्जे में लिया गया है। ट्रंप ने बताया कि, समुद्र के बाद अब वो जमीन पर भी एक्शन लेंगे।
Venezuela oil News: अमेरिका की सेना ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला के एक और तेल के टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो के साथ उनकी संभावित भूमिका को लेकर अमेरिका लगातार बातचीत कर रहा है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने सैजिटा शिप को कब्जे में लिया है। बतादें कैरेबियन सागर में ये 7वां ऑयल टैंकर है जिसे अमेरिकी सेना ने अपने कब्जे में लिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, 'वेनेजुएला हमारे साथ बहुत अच्छे से काम कर रहा है। यह काफी अच्छा है।' साथ ही ट्रंप ने वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो को लेकर कहा कि बेहद शानदार महिला ने कुछ दिन पहले एक बहुत ही असाधारण काम किया, हम उनसे बात कर रहे हैं और शायद किसी तरह उन्हें शामिल कर सकें।
अमेरिका अब जमीन रास्ते पर शुरू करेगा एक्शन
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, 'मुझे यह बहुत अच्छा लगेगा, मारिया शायद ऐसा कर सकें।' ट्रंप का कहना है कि, 'अब अमेरिका बहुत जल्द जमीन के रास्ते आने वाले ड्रग्स के खिलाफ भी एक्शन शुरू करेगा। आपने देखा कि हमने समुद्र में क्या किया, अब हम जमीन पर भी ऐसा करना शुरू कर रहे हैं। जमीन वास्तव में ज्यादा आसान है, समुद्र में यह अविश्वसनीय रहा। हमने समुद्र में इतनी सख्त कार्रवाई की है कि, जब हम अब जमीन पर करेंगे तो वे समुद्र का रास्ता नहीं अपना पाएंगे।'
ट्रंप ने वेनेजुएला विपक्षी नेता मचाडो के लिए बदले सुर
मारिया मचाडो ने हाल ही में वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और उन्हें अपना नोबेल शांति पुरस्कार भी भेंट किया। एक फोटो भी सामने आई जिसमें मचाडो ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ खड़ी नजर आ रही थी और ट्रंप के हाथ में नोबेल शांति पुरस्कार पदक था। ट्रंप ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मारिया कोरिना मचाडो को प्रदान किया गया 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार पदक।' वहीं मचाडो ने एक पोस्ट कर लिखा- 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शक्ति के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने, कूटनीति को आगे बढ़ाने और स्वतंत्रता और समृद्धि की रक्षा करने में आपके असाधारण नेतृत्व के लिए कृतज्ञता के तौर पर।'
मचाडो के इस कदम से पहले तक अमेरिकी राष्ट्रपति के उनके प्रति विचार अलग थे। ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी हमले में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किए जाने के बाद वेनेजुएला में विपक्षी नेता मारिया मचाडो की लोकप्रियता और नेतृत्व करने की क्षमता पर सवाल उठाया था। हालांकि अब ट्रंप के सुर बदल गए हैं वह मारिया का शानदार महिला बताते हुए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जता रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 08:42 IST