अपडेटेड 19 September 2025 at 23:57 IST

टैरिफ को लेकर ट्रंप के दिमाग में क्या चल रहा है? भारत को राहत के संकेत, तो अगले महीने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात; फोन पर जिनपिंग ने क्या कहा?

टैरिफ को लेकर ट्रंप के दिमाग में क्या चल रहा है बताना मुश्किल है। एक तरफ भारत को राहत के संकेत दिख रहे, तो दूसरी ओर अगले महीने राष्ट्रपति जिनपिंग से अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे। वहीं जिनपिंग और ट्रंप ने फोन पर बातचीत की।

टैरिफ को लेकर ट्रंप के दिमाग में क्या चल रहा है? | Image: AP/X

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत के ऊपर मनमाना टैरिफ लगा दिया। वहीं भारत ने एक बात साफ कर दिया कि चाहे जो हो जाए वह किसी के सामने झुकेगा नहीं। वहीं SCO समिट में भारत-रूस और चीन के नेताओं के बीच गहरी दोस्ती देखकर शायद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अब हल्के पड़ते नजर आ रहे हैं। एक तरफ टैरिफ को लेकर भारत को राहत मिल सकती है, तो वहीं दूसरी ओर ट्रंप के अगले महीने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होने वाली है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फोन पर बातचीत की। अमेरिकी मीडिया ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के नेता शी जिनपिंग के बीच बातचीत समाप्त हो गई। दोनों नेताओं के बीच अमेरिका में टिकटॉक को चालू रखने के समझौते पर चर्चा होने के साथ-साथ एक संभावित आमने-सामने की बैठक पर भी चर्चा होने की उम्मीद थी।

जिनपिंग ने ट्रंप से क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, चीनी नेता शी जिनपिंग ने आज एक फोन कॉल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि वे चीन पर एकतरफा व्यापार प्रतिबंध लगाने से बचें। बयान के अनुसार, यह एक स्पष्ट और गहन बातचीत थी।

ट्रंप ने 145 फीसदी टौरिफ लगाने की दी थी धमकी

बता दें, जनवरी में ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद शुरुआत में उन्होंने चीनी वस्तुओं पर 145% कर लगाया था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 30% कर दिया था। शी जिनपिंग ने यह भी उम्मीद जताई कि अमेरिका, अमेरिका में निवेश करने वाली चीनी कंपनियों के लिए एक "खुला, निष्पक्ष और भेदभाव रहित कारोबारी माहौल" उपलब्ध कराएगा।

अक्टूबर में जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप

चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ बातचीत के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टिकटॉक की स्वीकृति की सराहना करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अक्टूबर में आगामी APEC शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी से मुलाकात करेंगे। जिनपिंग से मुलाकात को लेकर अमेरिकी रा्ट्रपति ने कहा, "मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस बात पर भी सहमत हूं कि हम दक्षिण कोरिया में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन में मिलेंगे, मैं अगले वर्ष के आरंभ में चीन जाऊंगा और राष्ट्रपति शी भी उचित समय पर अमेरिका आएंगे।"

जिनपिंग-ट्रंप के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "मैंने अभी-अभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक बहुत ही उपयोगी बातचीत पूरी की है। हमने व्यापार, फेंटेनाइल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने की आवश्यकता और टिकटॉक सौदे को मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की है। यह बातचीत बहुत अच्छी रही, हम फिर से फोन पर बात करेंगे, टिकटॉक की मंजूरी की सराहना करते हैं और हम दोनों APEC में मिलने के लिए उत्सुक हैं!"

भारत के खिलाफ घट सकता है अमेरिकी टैरिफ

एक कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा, "मेरा मानना है कि 30 नवंबर के बाद ये दंडात्मक शुल्क लागू नहीं रहेंगे। यह किसी आधिकारिक जानकारी पर आधारित नहीं है, बल्कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए मेरा आकलन है।"

10-18 फीसदी हो सकता भारत पर टैरिफ

नागेश्वरन ने संकेत दिया कि आने वाले समय में पारस्परिक शुल्क को घटाकर 10-15% किया जा सकता है। उनका अनुमान है कि यह टैरिफ विवाद अगले 8-10 हफ्तों में सुलझ सकता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह केवल व्यक्तिगत राय है, कोई औपचारिक आश्वासन नहीं।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी चाहते तो दुनिया में ट्रंप की नहीं होती बेइज्जती...', भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे की यूरेशियाई अध्यक्ष ने निकाली हवा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 23:57 IST