अपडेटेड 20 January 2025 at 23:51 IST
अमेरिका में ट्रंप युग का आगाज, डोनाल्ड ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू होता है। इस दिन के बाद से हमारा देश उभरेगा और पूरी दुनिया में चमकेगा।
Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। वाशिंगटन डीसी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कई देशों की हस्तियां ने शिरकत की।
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। वहीं, जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
जयशंकर ने की समारोह में शिरकत
समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शामिल हुए। वहीं, भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शिरकत की। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह का हिस्सा बनें।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में एलन मस्क के अलावा व्यापार जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। इसमें फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी पहुंचे।
अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत- शपथ लेने के बाद बोले ट्रंप
शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आप सबका बहुत शुक्रिया। अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू होता है। इस दिन के बाद से हमारा देश उभरेगा और पूरी दुनिया में चमकेगा।"
हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस दिन से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। मैं बहुत ही सरलता से अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा। हमारी संप्रभुता को पुनः प्राप्त किया जाएगा। हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी। न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा। न्याय विभाग और हमारी सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा। हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 22:35 IST