अपडेटेड 10 August 2025 at 23:04 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली पत्नी की कब्र से भी कमाया 'मुनाफा'? इस खास मकसद से इवाना को गोल्फ कोर्स में किया था दफन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप की कब्र। जुलाई 2022 में 73 वर्ष की आयु में निधन के बाद इवाना को ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ कोर्स में दफनाया गया था
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप की कब्र। जुलाई 2022 में 73 वर्ष की आयु में निधन के बाद इवाना को ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ कोर्स में दफनाया गया था। अब एक बार फिर यह फैसला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुई एक पोस्ट में इवाना की कब्र की तस्वीर साझा की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि ट्रंप ने यह कदम टैक्स छूट पाने के उद्देश्य से उठाया।
पोस्ट के अनुसार, न्यू जर्सी कानून के तहत यदि किसी जमीन को कब्रिस्तान घोषित किया जाए, तो वह संपत्ति कर, बिक्री कर और आयकर जैसे कई टैक्सों से मुक्त हो जाती है। रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप ने इस जमीन को एक "नॉन-प्रॉफिट कब्रिस्तान कंपनी" के रूप में रजिस्टर कराया है। इससे पूरा गोल्फ कोर्स टैक्स फ्री हो सकता है। Fortune की एक पुरानी रिपोर्ट भी इस संभावना की ओर इशारा करती है कि ट्रंप ने यह कदम वित्तीय लाभ के लिए उठाया।
क्या है दफनाने की वजह
असल में इवाना ट्रंप को गोल्फ में दफनाने के पीछे नियमों का गलत ढंग से फायदा उठाने की मंशा है। न्यू जर्सी के नियमों के मुताबिक यहां पर महज एक कब्र बनी होने से जमीन कब्रिस्तान में बदल जाती है। ऐसा होते ही इस जमीन को प्रॉपर्टी टैक्स, परचेजिंग टैक्स और इनकम टैक्स से छूट मिल जाती है। पोस्ट के मुताबिक ट्रंप ने अब इस जमीन को नॉन प्रॉफिटेबल कब्रिस्तान के रूप में रजिस्टर करा लिया है। इस तरह से अब यह पूरा गोल्फ कोर्स टैक्स फ्री बन गया है। मात्र एक कोने में पत्नी के शव को दफनाकर ट्रंप ने जमीन के इतने बड़े टुकड़े पर कब्जा जमा लिया है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब यह मामला उठा है। साल 2022 में भी इस मामले की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रही है। awareness_of_success नाम के इंस्टाग्राम हेंडल से एक तस्वीर शेयर की गई, जो ट्रंप की पत्नी इवाना की कब्र की है। साथ में लिखा गया है,'डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूर्व पत्नी को गोल्फ कोर्स में क्यों दफनाया? ट्रंप ने इवाना को दफनाने के लिए गोल्फ कोर्स को सिर्फ भावनात्मक वजहों के चलते ही नहीं चुना था, बल्कि यह एक रणनीति भी हो सती है।' पोस्ट में लिखा गया कि इससे टैक्स में लाखों की बचत हो सकती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 August 2025 at 23:04 IST