अपडेटेड 17 October 2025 at 07:23 IST

'अब तक 8 युद्ध सुलझाए, रूस-यूक्रेन नौवां होगा', पुतिन संग फोन पर 2 घंटे की लंबी बातचीत के बाद बोले ट्रंप, जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

Donald Trump- Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन के जरिए लंबी बातचीत के बताया कि दोनों के बीच दो हफ्ते में मुलाकात हो सकती है। 8 युद्ध रोकने का दावा करने वाले ट्रंप अब रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की भी बात कह रहे हैं।

Donald Trump- Vladimir Putin | Image: AP

Donald Trump news: 8 युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से जल्द मुलाकात करने वाले हैं। जेलेंस्की से मिलने से पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी फोन मिलाया। दोनों नेताओं ने फोन पर 2 घंटों तक लंबी बातचीत की। इस बातचीत के बाद ट्रंप ने जल्द पुतिन से मुलाकात की बात कही है। साथ ही उन्होंने अब नौवीं जंग भी खत्म करने की बात कही है।

पुतिन संग बातचीत के बाद क्या बोले ट्रंप? 

व्हाइट हाउस में ट्रंप से जब पुतिन के साथ बैठक की संभावना पर सवाल पूछा गया, तो इस पर उन्होंने कहा, "दो सप्ताह या उसके आसपास ये हो सकती है। मार्को रुबियो अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बैठक करेंगे। यह (रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ) एक बहुत ही उत्पादक फोन कॉल थी। मैं उनके साथ बैठक करूंगा और हम एक निर्णय लेंगे। मैं (यूक्रेनी) राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक करूंगा और उन्हें कॉल के बारे में बताऊंगा। उन दोनों के बीच एक भयानक संबंध है। हमने अब तक 8 युद्ध सुलझाए हैं और हम इस संख्या को 9 बना देंगे..."

बुडापेस्ट में दोनों की होगी मुलाकात

वहीं, ट्रंप ने पुतिन संग इस फोन कॉल को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि वो और पुतिन जल्द बुडापेस्ट में मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा, "ये बातचीत बहुत ही फलदायी रही। राष्ट्रपति पुतिन ने मध्य पूर्व में शांति की महान उपलब्धि पर मुझे और अमेरिका को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सदियों से इसका सपना देखा जा रहा है। मेरा वास्तव में मानना ​​है कि मध्य पूर्व में मिली सफलता रूस-यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए हमारी बातचीत में मददगार साबित होगी।"

ट्रंप ने क्या क्या बताया?

ट्रंप ने आगे कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने बच्चों के साथ उनकी भागीदारी के लिए फर्स्ट लेडी मेलानिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने बहुत सराहना की और कहा कि यह बातचीत जारी रहेगी। हमने यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद रूस और अमेरिका के बीच व्यापार पर भी बातचीत में काफी समय बिताया। बातचीत के अंत में हम इस बात पर सहमत हुए कि अगले सप्ताह हमारे उच्च स्तरीय सलाहकारों की एक बैठक होगी। अमेरिका की प्रारंभिक बैठकों का नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे, साथ ही कई अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।"

ट्रंप ने कहा कि बैठक की जगह अभी तय किया जाना है। इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं बुडापेस्ट, हंगरी में एक निश्चित स्थान पर मिलेंगे। यह देखने के लिए कि क्या हम रूस और यूक्रेन के बीच इस "अपमानजनक" युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैं ओवल ऑफिस में मिलेंगे, जहां हम राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मेरा मानना ​​है कि आज की टेलीफोन बातचीत में काफी प्रगति हुई है।"

बता दें कि ट्रंप ने पुतिन संग यह बातचीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात से पहले की है। इस बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की यूक्रेन को टॉमहॉक लंबी दूरी की मिसाइलें मिलने की संभावना पर चर्चा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'गाजा में घुसकर मारेंगे...', सीजफायर के बीच ट्रंप ने हमास को फिर धमकाया; क्या ईरान के परमाणु ठिकानों की तरह गाजा पर भी अटैक करेगा अमेरिका?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 07:23 IST