अपडेटेड 29 December 2025 at 07:22 IST

Russia Ukraine War: Trump ने पहले पुतिन को लगाया फोन, फिर जेलेंस्की संग 3 घंटे की बैठक, फ्लोरिडा की मीटिंग में युद्ध या समझौता, क्या हुआ तय?

Donald Trump on Russia- Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने की कोशिशों में जुटे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने फ्लोरिडा में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की संग अहम मीटिंग की। इससे पहले ट्रंप ने पुतिन को भी फोन मिलाया।

ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक | Image: AP

Russia-Ukraine war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार, 28 दिसंबर को अहम मुलाकात हुई। इसके बाद रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म होने को लेकर उम्मीदें बढ़ गई है। ट्रंप का कहना है कि युद्ध समाप्ति के लिए शांति समझौता "बेहद करीब" है। उन्होंने लगभग 95 फीसदी मुद्दों पर सहमति बनने का दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि एक या दो बड़े मुद्दे सुलझाने अभी बाकी हैं। इनमें पूर्वी डोनबास क्षेत्र का भविष्य सबसे अहम है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की इस वक्त अमेरिका में हैं। उन्होंने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड संग एक बैठक की। जेलेंस्की से मुलाकात से पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बातचीत की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्रूथ पर एक पोस्ट के जरिए दी।

पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर- ट्रंप

जेलेंस्की संग बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन युद्ध की जल्द समाप्ति को लेकर उम्मीदें जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं। मुझे लगता है कि दोनों हैं। उन्हें एक डील करनी होगी। बहुत से लोग मारे गए और दोनों राष्ट्रपति एक डील करना चाहते हैं।

ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि हम बातचीत के आखिरी चरण में हैं। हम देखेंगे। नहीं तो, यह बहुत लंबे समय तक चलेगा। या तो यह खत्म हो जाएगा, या यह बहुत लंबे समय तक चलेगा, और लाखों और लोग मारे जाएंगे और कोई नहीं चाहता कि ऐसा हो।

'हम बहुत करीब आ गए हैं…'

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की संग मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी बैठक बहुत शानदार रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी राष्ट्रपति पुतिन से दो घंटे से अधिक समय तक फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने कई बिंदुओं पर चर्चा की। मुझे लगता है कि हम काफी करीब आ रहे हैं, शायद बहुत करीब। राष्ट्रपति और मैंने अभी-अभी यूरोपीय नेताओं से बात की। हमने उस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काफी प्रगति की है, जो शायद द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे घातक युद्ध है।

ट्रंप ने माना- कई जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वीकार किया कि कुछ 'जटिल' मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं। उन्होंने इनमें से एक मुद्दे को विशेष रूप से संवेदनशील बताया और इसे पूर्वी यूक्रेन के भूभाग से जोड़ा। जब उनसे अब तक अनसुलझे "सबसे जटिल मुद्दों" के बारे में पूछा गया, तो ट्रम्प ने कहा, "भूमि। उस भूमि का कुछ हिस्सा छीन लिया गया है... अभी समझौता कर लेना ही बेहतर होगा।" उन्होंने यह भी माना कि पूर्वी डोनबास क्षेत्र का भविष्य, जिसे रूस ने यूक्रेन के आत्मसमर्पण की मांग की है, एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।

 20-पॉइंट शांति प्लान पर 90 प्रतिशत सहमति- जेलेंस्की

वहीं, मीटिंग के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ हुई वार्ता में संभावित शांति समझौते के सभी प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कई मोर्चों पर दोनों पक्षों के बीच पहले ही काफी हद तक सहमति बन चुकी है। 20 बिंदुओं की शांति योजना पर 90 फीसदी मुद्दों पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार... यूनुस से नहीं संभल पाया देश तो भारत-भारत चिल्लाने लगे, पाकिस्तानी मुनीर के इशारों पर चलने लगा ढाका?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 07:12 IST