अपडेटेड 26 October 2025 at 07:42 IST
एक विज्ञापन से चिढ़ गए Donald Trump, कनाडा पर टैरिफ 10% बढ़ाकर कुल 45% किया, व्यापार वार्ता को भी रोका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 10% टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। कनाडा पर अब अमेरिकी टैरिफ बढ़कर कुल 45% हो गया है।
Trump Tariff On Canada : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ शनिवार को टैरिफ में अतिरिक्त 10% की वृद्धि करने का ऐलान किया है। उन्होंने कनाडा द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक ऐतिहासिक भाषण का कथित रूप से गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले विज्ञापन को धोखाधड़ी करार देते हुए, कनाडाई सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का यह कदम लंबे समय से कनाडा के साथ चल रहे टैरिफ विवाद को और गहरा कर सकता है।
कनाडा सरकार (खासकर ओंटारियो प्रांत) ने हाल ही में एक विज्ञापन अभियान चलाया, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के 1980 के दशक के एक रेडियो भाषण के चुनिंदा ऑडियो और वीडियो क्लिप्स का इस्तेमाल किया गया था। इस विज्ञापन का उद्देश्य टैरिफ नीतियों के खिलाफ जनमत बनाना था, जिसमें रीगन को टैरिफ विरोधी के रूप में पेश किया गया। लेकिन रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने इसकी कड़ी निंदा की है। फाउंडेशन ने कहा कि विज्ञापन में चुनिंदा ऑडियो और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया गया है। फाउंडेशन से इसकी अनुमति भी नहीं ली गई थी और वे इसपर कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में इसे धोखा बताया है। उन्होंने लिखा, "कनाडा ने रोनाल्ड रीगन के टैरिफ पर भाषण का फर्जी विज्ञापन लगाया। इसका एकमात्र उद्देश्य अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से अपनी रक्षा करवाना था, जबकि वे सालों से अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले ऊंचे टैरिफ लगा रहे हैं।" ट्रंप ने जोर देकर कहा कि रीगन राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ के समर्थक थे, न कि विरोधी।
जल्द हटेगा विज्ञापन
विज्ञापन को तुरंत हटाने का आदेश मिलने के बावजूद, इसे वर्ल्ड सीरीज मैच के दौरान प्रसारित किया गया। ट्रंप ने कहा कि कनाडा जानबूझकर इसे चलाने की अनुमति दे रहा था। कनाडाई सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ओंटारियो के मुख्यमंत्री ने कहा है कि विज्ञापन जल्द ही हटा लिया जाएगा। उन्होंने इसे व्यापार वार्ताओं के दौरान एक गलती बताया, लेकिन ट्रंप प्रशासन इसे जानबूझकर की गई साजिश मान रहा है।
यह विवाद अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों के लंबे इतिहास का हिस्सा है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में ही USMCA (यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौता) पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन टैरिफ मुद्दे पर तनाव बरकरार है। अमेरिका का कहना है कि कनाडा के ऊंचे टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने पहले ही कनाडाई आयात पर कई टैरिफ लगाए हैं और यह नया 10% अतिरिक्त टैरिफ मौजूदा दरों पर जुड़ जाएगा। इससे कनाडाई निर्यात को सालाना अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
रीगन का वास्तविक रुख
रोनाल्ड रीगन 1980-1988 तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे। उन्होंने मुक्त व्यापार की वकालत की थी, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए टैरिफ का भी समर्थन किया था। उनके 1985 के एक रेडियो भाषण में टैरिफ को अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ हथियार बताया गया था। कनाडाई विज्ञापन ने केवल विरोधी हिस्सों को चुना, जिससे पूरा संदर्भ बदल गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 07:09 IST