अपडेटेड 12 May 2025 at 08:41 IST
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कुछ बहुत बड़ा करने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा- इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा ऐसा
राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी के लिए एक बार भी कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। वो एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने वाले हैं, जिसका असर अमेरिका के साथ-साथ दूसरे देशों पर भी हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर की है और बताया है कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल सुबह, व्हाइट हाउस में सुबह 9:00 बजे, मैं हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों में से एक पर हस्ताक्षर करूंगा। ट्रंप के इस बड़ी घोषणा का असर किन-किन देशों पर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी।
अमेरिका में जल्द दवाइयां सस्ती होने जा रही है। राष्ट्रपति ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर साइन करके इसका ऐलान करेंगे। ट्रंप ने खुलासा किया कि वह प्रिस्क्रिप्टिड और फार्मा प्रोडक्ट्स की कीमतें कम करने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने रविवार को अपने इस फैसले के बारे में सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बताया। उन्होंने ट्रुथ पर इस संबंध में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। अब अमेरिका समेत पूरी दुनिया में ट्रंप के इस ऑर्डर को लेकर जिज्ञासा बढ़ी हुई है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है?
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, कई वर्षों से विश्व को आश्चर्य होता रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स की कीमतें किसी भी अन्य देश की तुलना में इतनी अधिक क्यों हैं, कभी-कभी तो उसी कंपनी द्वारा, उसी प्रयोगशाला या संयंत्र में निर्मित, उसी दवा की तुलना में पांच से दस गुना अधिक महंगी होती हैं? इसे समझाना हमेशा कठिन था क्योंकि वास्तव में इसका कोई सही या उचित उत्तर नहीं था। फार्मास्युटिकल/ड्रग कंपनियां वर्षों तक कहती रहीं कि यह अनुसंधान और विकास लागत थी और यह कि ये सभी लागतें, बिना किसी कारण के अकेले अमेरिका के "मूर्खों" द्वारा वहन की जाती थीं और की जाएंगी।
सस्ती होगी दवाइयां
मगर ये सब मेरे शासन में नहीं चलेगा। हम सही काम करने जा रहे इसलिए, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल सुबह, व्हाइट हाउस में, सुबह 9:00 बजे, मैं हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों में से एक पर हस्ताक्षर करूंगा। प्रिस्क्रिप्शन ड्रग और फ़ार्मास्यूटिकल की कीमतें, लगभग तुरंत, 30% से 80% तक कम हो जाएंगी। संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में कहीं भी सबसे कम कीमत चुकाने वाले देश के बराबर कीमत चुकाएगा। हमारे देश के साथ आखिरकार निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा और हमारे नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा लागत पहले कभी सोची भी नहीं गई संख्या में कम हो जाएगी। अब देखना होगा कि उनके इस ऐलान से दूसरे देशों में दवा की कीमतों पर कितना असर पड़ेगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 08:31 IST