अपडेटेड 5 December 2024 at 13:28 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिक को सैन्य सचिव चुना
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिक को अपना सैन्य सचिव चुना है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिक को अपना सैन्य सचिव चुना है। नॉर्थ कैरोलाइना से ताल्लुक रखने वाले डेनियल पी. ड्रिस्कॉल, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
डेनियल की वेंस से मुलाकात तब हुई थी जब दोनों ‘येल लॉ स्कूल’ में पढ़ रहे थे। उन्होंने 2020 में नॉर्थ कैरोलाइना कांग्रेस सीट के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी में हिस्सा लिया था लेकिन असफल रहे थे। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘‘डेनियल साहसी और जुझारू योद्धा हैं जो अमेरिकी सैनिकों और ‘अमेरिका प्रथम’ के एजेंडे के लिए एक प्रेरणा हैं।’’
अगर डेनियल (38) के नाम की पुष्टि होती है तो वे सैन्य शाखा की उस कमान का जिम्मा संभालेंगे, जो अपने कार्यक्रमों और कर्मियों की संख्या में व्यापक बदलाव के जरिए भर्ती की कमी को दूर करने के लिए संघर्ष कर रही है। सेना अपनी हथियार प्रणालियों को नया रूप देने और आधुनिक बनाने के लिए भी व्यापक प्रयास कर रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 13:28 IST