अपडेटेड 14 July 2024 at 13:21 IST
Fight-Fight...जानलेवा हमले के बाद भी दहाड़े ट्रंप! कमांडो के घेरे से आए बाहर और हवा में लहराया हाथ
गोली लगने के तुरंत बाद कमांडो घेरे से बाहर निकलकर ट्रंप एक जख्मी शेर की तरह दहाड़ते हुए नजर आए।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार और पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर के ऊपर अमेरिकी समयानुसार 13 जुलाई की शाम करीब 6 बजे हमला कर दिया। हालांकि, शूटर को वहीं पर ढेर कर दिया गया। वहीं फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने भी हमले को लेकर अपना बयान जारी किया है।
बता दें, घटना के दौरान ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक से दो गोलियां चली। उन्हें कुछ महसूस हुआ और जल्दी से नीचे झुक गए। हालांकि, इस वक्त तक ट्रंप के कान को गोली छूकर निकल चुकी थी। और इतने ही वक्त में सीक्रेट सर्विस के लोग वहां पहुंच चुके थे। कमांडो ने सुरक्षा के लिए ट्रंप को चारों ओर से कवर कर लिया।
जानलेवा हमले के बाद ट्रंप की दहाड़
हालांकि, इस बीच ट्रंप अपने सुरक्षा घेरे से वापस ऊपर उठे और अपना मुट्ठी बंद हाथ दिखाते हुए फाइट...फाइट कहने लगे। ट्रंप की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रंप को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर को भी ढेर कर दिया और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि घटना के पीछे क्या कारण था, इसके पीछे का मकसद क्या था और शूटर कौन था। इस हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मामले में सीक्रेट सर्विस ने शख्स को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुख जताया और कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
मस्क ने की हमले की निंदा
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर एलन मस्क ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। मस्क ने लिखा, मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का पूर्ण समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सीक्रेट सर्विस के प्रमुख को देना चाहिए इस्तीफा- मस्क
वहीं, एक पोस्ट में मस्क ने अमेरिकी के सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्रंप पर गोलीबारी की घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा, सीक्रेट सर्विस के प्रमुख और इस सुरक्षा दल के नेता को इस्तीफा दे देना चाहिए।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 13:21 IST