अपडेटेड 14 July 2024 at 16:32 IST

कौन है ये महिला जो हमला होते ही बनी डोनाल्ड ट्रंप की ढाल, फिर क्यों हो रही उनके इस्‍तीफे की मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ।

Secret Service director Kimberly Cheatle | Image: AP

Donald Trump Attack: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। हमले के बाद से अमेरिका की सीक्रेट सर्विस चर्चा में है। हर तरह उसकी नाकामी की जिक्र किया जा रहा है। सीक्रेट सर्विस चीफ के इस्‍तीफे की मांग हो रही है।

हमले की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उनमें ट्रंप के साथ एक महिला दिखाई दे रही है। हर कोई जानना चाह रहा है कि वो महिला है कौन? तो आपको बता दें कि ट्रंप के साथ दिख रही महिला सीक्रेट सर्विस की चीफ हैं। उनका नाम किम्बर्ली ए चीटल है।

किम्बर्ली ए चीटल  के बारे में जानिए

किंबर्ली चीटल ने सितम्बर 2022 में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का कार्यभार संभाला था। वे एजेंसी की 27वीं डायरेक्टर हैं। उन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में 27 से ज्यादा साल तक काम किया है। सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति से पहले उन्होंने पेप्सिको के साथ ग्लोबर सिक्योरिटी में वरिष्ठ निदेश के रूप में कार्यरत थीं।

वह उत्तरी अमेरिका में कंपनी की सुविधाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जिम्मेदार थीं। इसके पहले उन्होंने सीक्रेट सर्विस में ऑफिस ऑफ प्रोटेक्टिव ऑपरेशंस की सहायक निदेशक के रूप में काम किया था। साल 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइजन ने चील को राष्ट्रपति रैंक अवार्ड से सम्मानित किया। अगले ही साल उन्हें सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया गया।

पेप्सिको में कर चुकी हैं काम

पेप्सिको के साथ ग्लोबल सिक्योरिटी में वरिष्ठ निदेशक के रूप में काम किया। वहां, वह उत्तरी अमेरिका में कंपनी के सारे कारखानों और ऑफिस के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जिम्मेदार थीं। सीक्रेट सर्विस में उनकी पिछली भूमिका प्रोटेक्टिव ऑपरेशन ऑफिस की सहायक निदेशक के रूप में थी। इससे पहले, चीटल अटलांटा में संगठन के फील्ड ऑफ़िस की प्रभारी विशेष एजेंट थीं।

किम्बर्ली ए चीटल  के इस्‍तीफे की उठी मांग

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने किंबर्ली चीटल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'सीक्रेट सर्विस की प्रमुख और इस सुरक्षा दल के लीडर को इस्तीफा दे देना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें- पीछे हुआ, टारगेट सेट और धांय...चीते की फुर्ती वाले स्नाइपर ने ट्रंप के हमलावर को ऐसे किया ढेर- VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 15:47 IST