अपडेटेड 17 July 2024 at 09:38 IST
VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार होने वाला था अटैक? चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने उतारा मौत के घाट
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के महज तीन दिन बाद रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाहर एक संदिग्ध
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में हुआ जानलेवा हमला सुर्खियों में बना हुआ है। अमेरिका की राजनीति में कई दशक से बनी देश की सुरक्षा का भ्रम भी टूट सा गया है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के पास एक संदिग्ध को मार गिराया गया है।
दरअसल, मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बाहर पुलिस गश्त में लगी थी। इसी दौरान पुलिस की नजर कन्वेंशन के पास चाकू लहरा रहे एक शख्स पर पड़ी। विस्कॉन्सिन में पांच ओहियो पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर शख्स पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिल्वौकी के पुलिस प्रमुख ने दी है। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के महज तीन दिन बाद संदिग्ध का इस तरह से दिखना, सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है।
पुलिस की चेतावनी अनसुनी करना पड़ा भारी
मिल्वौकी प्रमुख जेफरी नॉर्मन के मुताबिक, कोलंबस, ओहियो पुलिस विभाग के सदस्यों ने जिस शख्स पर गोली चलाई, उसके दोनों हाथों में चाकू था। पुलिस ने उससे चाकू फेंकने को कहा लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी। पुलिस की बात को अनसुना करते ही उस पर गोलियों की बौछार हो गई, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा घटना के जारी किए वीडियो में भी शख्स के हाथों में चाकू नजर आ रहा है। इसमें पुलिस को चाकू फेंकने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। हालांकि पुलिस की चेतावनी अनसुनी करनी शख्स को भारी पड़ गई और उसे अपनी जान गवानी पड़ी।
ट्रंप पर कैसे हुआ था हमला?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार यानी 14 जुलाई को चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना में ट्रंप बाल-बाल बचे। गोली ट्रंप के दाएं काने के ऊपरी हिस्से पर लगी, जो उनके कान के ऊपरी हिस्से को भेद गई। गोली लगने की वजह से खून बहने लगा। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 09:38 IST