अपडेटेड 7 November 2025 at 06:59 IST
India-US: 'मोदी मेरे अच्छे दोस्त, हम अक्सर...', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की PM की तारीफ, बताया कब आएंगे भारत
India-US news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द भारत आ सकते हैं। उन्होंने खुद इसके संकेत दिए हैं। साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें एक अच्छा दोस्त बताया। राष्ट्रपति ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर भी अपडेट दिया।
PM Modi- Donald Trump news: अमेरिका और भारत के रिश्तों में जारी तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें 'महान दोस्त' बताया। साथ ही साथ उन्होंने अपनी भारत यात्रा की योजना का भी खुलासा किया। इस दौरान ट्रंप रूसी तेल की खरीद को लेकर बड़ा दावा करते नजर आए।
टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के बीच तनातनी बनी हुई है। यूएस ने इंडिया पर 50% भारी भरकम टैरिफ लगा दिया। वहीं, दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर भी अबतक बात नहीं बन पाई है।
अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रंप
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि वो जल्द भारत आने की योजना पर काम कर रहे हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने बताया कि वो अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, हम बात करते रहते हैं।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या बोले ट्रंप?
जब उनसे सवाल हुआ कि क्या वो अगले साल भारत यात्रा की योजना बना रहे हैं। इस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया, "हां, हो सकता है।" वो आगे यह भी दावा करतके नजर आए कि उन्होंने रूस से खरीदारी काफी हद तक बंद कर दी है। वह मेरे दोस्त हैं। हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं वहां जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील को लेकर सही ट्रैक पर है।
भारत-PAK सीझफायर का फिर लिया क्रेडिट
हालांकि इसके बाद ट्रंप एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेते नजर आए। इस बार उन्होंने 24 घंटों में युद्ध रुकवाने की बात कह दी।
उन्होंने कहा, “मैंने जिन 8 युद्धों को समाप्त किया, उनमें से 5-6 टैरिफ की वजह से रुके। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो उन्होंने लड़ना शुरू कर दिया, वे दो परमाणु संपन्न राष्ट्र थे। 8 विमान गिराए गए थे और मैंने कहा, 'सुनो, अगर तुम लोग लड़ने वाले हो, तो मैं तुम पर टैरिफ लगाने वाला हूं।' वे इससे खुश नहीं थे और 24 घंटे के अंदर मैंने युद्ध को सुलझा लिया। अगर मेरे पास टैरिफ नहीं होते, तो मैं युद्ध को सुलझा नहीं पाता।”
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 06:59 IST