अपडेटेड 15 July 2024 at 11:26 IST
भगवान ने बचाई जान... ट्रंप का निकला प्रभु जगन्नाथ रथयात्रा से 48 साल पुराना कनेक्शन, जानिए क्या
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले में उनकी जान बचने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने दावा किया है कि ट्रंप की जान दैवीय शक्ति की वजह से बची।
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त हमला हुआ, जब वो रविवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में भले ही ट्रंप चोटिल हो गए, लेकिन उनका जोश हाई नजर आया। हमले के दौरान गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकली, जिसकी वजह से उनके कान से खून बहने लगा। अब इस पूरी घटना को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या ट्रंप की जान दैवीय शक्ति की वजह से बची है? क्या भगवान जगन्नाथ ने ट्रंप की जान बचाकर सालों पुराना कर्ज उतारा है?
दरअसल, सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मैट वालेस नाम के एक यूजर ने ट्रंप की जान बचने को 'चमत्कार' का नाम दिया है। मैट वालेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक गोली ट्रंप से कुछ ही इंच की दूरी से गुजरते दिख रही है। ऐसे में यूजर का दावा है कि गोली ट्रंप के पास से गुजरने से ठीक पहले ही उन्होंने अपना सिर घुमा लिया,जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। मैट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'अवास्तविक! इस फोटो में बुलेट साफ दिखाई दे रहा है। अगर ट्रंप ने ठीक समय पर अपना सिर नहीं घुमाया होता तो उनकी जान चली गई होती। ईश्वरीय हस्तक्षेप!'
UNREAL
This photo literally shows the bullet… IF TRUMP HADN’T TURNED HIS HEAD AT THAT EXACT MOMENT, HE WOULD BE DEAD RIGHT NOW ⚠️
DIVINE INTERVENTION‼️ pic.twitter.com/abrDxvGt4J
— Matt Wallace (@MattWallace888)
इसके बाद कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ ने बचाई। इसके साथ ही राधारमण दास ने 48 साल पुराना वो किस्सा भी सुनाया, जब डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में रथ यात्रा निकालने में मदद की थी।
'भगवान जगन्नाथ संग ट्रंप का कनेक्शन'
राधारमण दास ने ट्रंप की जान बचने को एक दैवीय शक्ति बताया।' उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जुलाई 1976 में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस्कॉन भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी। उन्होंने रथों के निर्माण के लिए अपना ट्रेन यार्ड फ्री में उपलब्ध कराया था। इस बड़ी मदद का हाथ उन्होंने उस समय बढ़ाया था जब रथ यात्रा में काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा था। उन्होंने आगे बताया कि अब आज जब दुनिया फिर से जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मना रही है, तो डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले में उनकी जान बचना भगवान जगन्नाथ के हस्तक्षेप को दर्शाता है। भगवान जगन्नाथ ने ट्रंप को बचाकर सालों पुराना कर्ज उतारा है।
Yes, for sure it's a divine intervention.
Exactly 48 years ago, Donald Trump saved the Jagannath Rathayatra festival. Today, as the world celebrates the Jagannath Rathayatra festival again, Trump was attacked, and Jagannath returned the favor by saving him.
In July 1976, Donald… https://t.co/RuTX3tHQnj
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas)
खुद पर हुए हमले पर ट्रंप की प्रतिक्रिया
बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद पर हुए हमले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके दाएं काने के ऊपरी हिस्से पर लगी। उन्होंने अपने ट्रथ सोशल अकाउंट पर कहा- एक सरसराहट की आवाज आई और गोलियों की आवाज सुनकर में तुरंत समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है। गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को भेद गई। गोली किसने चलाई और उसके निशाने पर कौन था, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि हमलावर की भी मौत हो गई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 11:26 IST