अपडेटेड 4 February 2025 at 07:25 IST
नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप के तेवर: कनाडा-मेक्सिको को टैरिफ से 30 दिन की दी मोहलत, नहीं दी चीन को राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ का, तो वहीं चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी।
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर तेवर थोड़े से नरम पड़े हैं। पहले मेक्सिको और उसके बाद अब कनाडा को भी उन्होंने कुछ दिनों की राहत दे दी है। इन दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के प्लान को ट्रंप ने 30 दिनों के लिए टाल दिया है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कनाडा-मेक्सिको के साथ चीन पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ का, तो वहीं चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी। फिलहाल उन्होंने मेक्सिको और कनाडा को तो 30 दिनों की मोहलत दी, लेकिन चीन को फिलहाल राहत नहीं दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो से की फोन पर बात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने कनाडा के निवर्तमान PM जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर गंभीर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान ड्रग्स की स्मगलिंग समेत ट्रंप ने कई मुद्दों उठाए, जिस पर ट्रूडो ने अधिक सहयोग करने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में भी साथ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ट्रंप ने टैरिफ एक महीने के लिए रोकने पर सहमति जताई।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम से भी इस संबंध में बात की। ट्रंप ने बताया कि बातचीत बहुत अच्छी थी। वह अमेरिका में अवैध ड्रग्स सप्लाई को रोकने के लिए US-मेक्सिको की सीमा पर तुरंत 10 हजार सैनिकों की तैनाती करने को तैयार हो गईं।
मेक्सिको ने ट्रंप को दिया ये आश्वासन
राष्ट्रपति शिनबाम ने भी बताया कि मेक्सिको तुरंत नेशनल गार्ड के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, जिससे मेक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल समेत मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। साथ ही अवैध आप्रवासन की समस्या से निपटने के लिए भी सरहद पर सख्ती बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस आश्वासन पर ट्रंप 25 फीसदी टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है।
क्या चीन को भी मोहलत देंगे डोनाल्ड ट्रंप?
इन दोनों देशों के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन को इससे राहत देने पर उन्होंने अबतक कोई फैसला नहीं किया। ऐसे में चीन पर यह जल्द लागू हो सकता है। इससे पहले देखना होगा कि क्या मेक्सिको और कनाडा की तरह क्या चीन को भी ट्रंप मोहलत देते हैं?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 07:25 IST