अपडेटेड 27 March 2025 at 14:52 IST

ट्रंप की आयातित वाहनों व घटकों पर शुल्क की घोषणा के बाद वाहन कंपनियों के शेयर में गिरावट

ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

Donald Trump | Image: AP

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया।

वाहन कलपुर्जा व घटक विनिर्माताओं में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर कार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।’’

ट्रंप ने अप्रैल से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की। वहीं मई तक प्रमुख वाहन कलपुर्जों, इंजन व और इंजन के घटक, ट्रांसमिशन व पावरट्रेन घटक, और इलेक्ट्रिकल घटकों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होने की आशंका है।

इस बीच, कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी कायम रही बीएसई सेंसेक्स 427.54 अंक की बढ़त के साथ 77,716.04 अंक पर और एनएसई निफ्टी 135.30 अंक चढ़कर 23,622.15 अंक पर कारोबार करने लगा।

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध बंद करवाने में जुटे ट्रंप को जेलेंस्की ने दिया बड़ा झटका, कहा-रुकिए, पुतिन जल्द ही मरने वाले हैं फिर...
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 14:52 IST