अपडेटेड 8 August 2025 at 12:56 IST
अमेरिका ने पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के लिए रख दी नई शर्तें, अब जेलेंस्की से करनी होगी बात
अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर एक शर्त रख दी है। पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले रूस को यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की से बात करनी होगी।
अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात को लेकर एक नई शर्त रख दी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तभी मुलाकात के लिए सहमत होंगे जब क्रेमलिन नेता पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से सीधी बातचीत करेंगे। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब दोनों पक्ष ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन के संभावित स्थलों पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए संयुक्त अरब अमीरात के बारे में विचार किया जा रहा था।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस बैठक के लिए पुतिन को ज़ेलेंस्की से मिलना होगा। अभी कोई स्थान तय नहीं किया गया है।" यह शर्त मौजूदा संघर्ष में शांति स्थापित करने के ट्रंप के प्रयास को रेखांकित करती है, साथ ही मास्को पर कीव के साथ सीधे बातचीत करने का दबाव बनाने के लिए रखी गई।
ट्रंप-पुतिन के मुलाकात पर रूस का बयान
इससे पहले पुतिन ने ट्रंप के साथ बातचीत की तैयारियों की पुष्टि की थी और सुझाव दिया था कि यूएई इस ऐतिहासिक बैठक की मेजबानी कर सकता है। रूसी नेता ने कहा, "हमारे कई मित्र हैं जो इस तरह के आयोजनों में हमारी मदद करने को तैयार हैं। हमारे एक मित्र संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति हैं।"
2021 के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति की पहली मुलाकात
क्रेमलिन ने पहले कहा था कि दोनों नेताओं के बीच आने वाले दिनों में एक बैठक होने की उम्मीद है। यदि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होता है, तो यह पुतिन और जो बाइडेन के बीच 2021 की जेनेवा बैठक के बाद से अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच पहली आमने-सामने की शिखर बैठक होगी।
रूस-यूक्रेन युद्ध का हो अंत: ट्रंप
ट्रंप ने X पर पोस्ट किया, "मेरे विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अभी-अभी एक बेहद उपयोगी बैठक हुई। बहुत अच्छी प्रगति हुई! इसके बाद, मैंने अपने कुछ यूरोपीय सहयोगियों को जानकारी दी। सभी इस बात पर सहमत हैं कि इस युद्ध का अंत होना चाहिए, और हम आने वाले दिनों और हफ्तों में इस दिशा में काम करेंगे।"
अभी तक द्विपक्षीय बैठक की पुष्टि नहीं: व्हाइट हाउस
क्रेमलिन की घोषणाओं के बावजूद, व्हाइट हाउस ने ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन की पुष्टि नहीं की है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रंप ने मास्को की शांति प्रतिबद्धताओं पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा, "वह अच्छी बातें करते हैं और फिर सभी पर बमबारी कर देते हैं।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 12:56 IST