अपडेटेड 23 January 2026 at 22:56 IST
'बोर्ड ऑफ पीस' ऐलान के चंद घंटे बाद ही अमेरिका का विशाल नौसैनिक बेड़ा खाड़ी की ओर रवाना, क्या ईरान पर हमला करने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप?
Trump vs Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी दी है। इस बार उन्होंने अमेरिकी नौसेना का एक बड़ा बेड़ा खाड़ी की ओर भेजने की भी बात कही। सवाल है कि क्या ट्रंप ईरान पर हमला करने की तैयारी में है?
Donald Trump news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान को लेकर तेवर नरम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। ट्रंप ने एक बार फिर धमकी दी है और अमेरिकी नौसेना का एक बड़ा बेड़ा उस दिशा में भेजने की बात कही। ये बयान उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस से लौटते वक्त दिया। दावोस में उन्होंने कई देशों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में 'बोर्ड ऑफ पीस' का औपचारिक ऐलान किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर फोर्स वन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने कहा था कि अगर आप उन लोगों को (प्रदर्शनकारियों) फांसी देते हैं, तो आपको अब तक की सबसे भीषण मार पड़ेगी। इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ हमने जो किया, वह मूंगफली जैसा लगेगा।"
ट्रंप ने आगे कहा, "मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं। हमारे पास एक विशाल बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और शायद हमें इसका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। हम देखेंगे कि क्या होता है।"
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि USS अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत और उसके जहाजों के स्ट्राइक ग्रुप को दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास से पश्चिम एशिया की तरफ मोड़ने का आदेश दिया गया था।
इससे पहले, बुधवार (21 जनवरी) को CNBC से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान के खिलाफ अब आगे कोई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई नहीं होगी। इसके साथ उन्होंने यह भी दोहराया कि अगर तेहरान अपना परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू करेगा, तो अमेरिका कार्रवाई करेगा।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार में लिखते हुए अमेरिका को 'पूरी ताकत से जवाब' देने की बात कही है। उन्होंने कहा, "अगर हम पर दोबारा हमला होता है तो हमारी शक्तिशाली सशस्त्र सेनाएं अपने पास मौजूद हर चीज से जवाबी कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगी।"
अरघची ने कहा कि उनकी चेतावनी कोई धमकी नहीं थी, बल्कि एक वास्तविकता थी जिसे मुझे स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की जरूरत महसूस होती है, क्योंकि एक राजनयिक और एक अनुभवी सैनिक के रूप में, मैं युद्ध से घृणा करता हूं। एक पूर्ण टकराव निश्चित रूप से भयंकर होगा। इजरायल और उसके समर्थकों की ओर से व्हाइट हाउस को बेची जा रही काल्पनिक समयसीमाओं की तुलना में कहीं अधिक समय तक चलेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "यह निश्चित रूप से व्यापक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेगा और दुनिया भर के आम लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 22:56 IST