अपडेटेड 21 August 2024 at 21:02 IST
गजब की नौकरी... Starbucks के नए CEO को सिर्फ 3 दिन जाकर करना होगा काम, 1600 KM सफर कर पहुंचेंगे ऑफिस
स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल को ऐसी सुविधाएं दी गई है, जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे अगर नौकरी हो तो ऐसी।
स्टारबक्स के सीईओ के तौर पर ब्रायन निकोल को नियुक्त किया गया है। हालांकि, इन्हें जो सुविधाएं मिल रही है, उसे देखकर आपके मन में बस एक ही ख्याल आएगा, नौकरी हो तो ऐसी! दरअसल, CEO निकोल को कंपनी के मुख्यालय से काम करने के लिए हफ्ते में महज 3 दिन जाना होगा। हैरानी की बात ये है कि CEO निकोल को तीन दिन ऑफिस जाने के लिए कंपनी का जेट उपलब्ध कराया जाएगा।
निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं और उनका दफ्तर सिएटल में है। निकोल को सिएटल जाने के लिए सप्ताह में तीन बार कंपनी के जेट का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। SEC फाइलिंग ने स्टारबक्स सीईओ का ऑफर लेटर पब्लिक किया, जिसमें ऐसा कहा गया है।
ब्रायन निकोल के ऑफर लेटर में क्या लिखा है
Starbucks के नए CEO निकोल की उम्र 50 साल है। और उनके ऑफर लेटर के अनुसार, स्टारबक्स के सीईओ के रूप में उन्हें सालाना 1.6 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपए में ₹13,26,11,280 की बेस सैलरी दी जाएगी। लेटर में यह भी कहा गया है कि उन्हें कंपनी के मुख्यालय में लोकेट होने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने घर से कंपनी के मुख्यालय तक आने-जाने के अलावा अन्य बिजनेस ट्रिप के लिए सहमत होना होगा। यह उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जरूरी है।
कंपनी के जेट से 1600 किमी की दूरी होगी तय
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निकोल के घर से स्टारबक्स मुख्यालय के बीच की दूरी 1600 किमी है। स्टारबक्स की हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के अनुसार निकोल को सिएटल कार्यालय से सप्ताह में कम से कम तीन बार काम करना होगा।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "ब्रायन का प्राथमिक कार्यालय और उनका अधिकांश समय हमारे सिएटल हेल्प सेंटर में या हमारे स्टोर, रोस्टरी, रोस्टिंग सुविधाओं और दुनिया भर के कार्यालयों में पार्टनर्स और ग्राहकों से मिलने में जागा। उनका शेड्यूल हाइब्रिड वर्क दिशा-निर्देशों और कार्यस्थल अपेक्षाओं से अधिक होगा जो हम सभी भागीदारों के लिए रखते हैं।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 21:02 IST