अपडेटेड 1 January 2025 at 18:15 IST
अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत, 30 घायल
अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी।
न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी। इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 18:15 IST