अपडेटेड 18 October 2025 at 00:13 IST

'भारत अब रूस से नहीं खरीदेगा तेल...',जेलेंस्‍की से मिलकर फिर बहके डोनाल्‍ड ट्रंप, यूक्रेन संग टॉमहॉक मिसाइल की डील पर दिया बड़ा अपडेट

Trump Zelenskyy Meeting in USA: ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलग से फोन पर बात की थी। इसके साथ ही वो लगभग दो हफ्ते बाद हंगरी के बुडापेस्ट में उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं।

USA प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की | Image: The White House/X

Trump Zelenskyy Meeting in USA: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच एक बार फिर से मुलाकात हुई है। जी हां, ट्रंप ने जेलेंस्की से वाशिंगटन में मुलाकात की है। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने को लेकर काफी चर्चा की है।  

आज सबसे राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का व्हाइट हाउस में स्वागत किया। उसके बाद इन दोनों नेताओं के बीच मीटिंग हुई। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि एक बहुत मजबूत नेता के साथ होना सम्मान की बात है, एक ऐसे व्यक्ति के साथ जो बहुत कुछ झेल चुका है, और एक ऐसे व्यक्ति के साथ जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बहुत कुछ सहा है। मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं।


भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा - ट्रंप

यहां बता दें कि यूक्रेन में रूस के युद्ध को सुलझाने के प्रयासों के तहत जेलेंस्की और ट्रंप के बीच यह चौथी मुलाकात है। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर भारत का नाम दोहराया है। उन्होंने कहा है - "भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा, और हंगरी एक तरह से फंस गया है क्योंकि उनके पास एक ही पाइपलाइन है... और वे अंतर्देशीय हैं - उनके पास समुद्र नहीं है... लेकिन भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।"

मुझे लगता है कि हम इसके काफी करीब हैं। - ट्रंप 

इस वार्ता में जेलेंस्की ने सुझाव दिया कि वह टॉमहॉक मिसाइलों के बदले यूक्रेनी सैन्य ड्रोन का व्यापार करने में रुचि रखते हैं। यूक्रेनी नेता ने कहा कि हालांकि उनके देश के पास हजारों सैन्य ड्रोन हैं, लेकिन उनके पास अमेरिका जैसी मजबूत मिसाइलें नहीं हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देश अपने सैन्य लक्ष्यों के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की समाप्ति को लेकर ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है, हम टॉमहॉक्स के बारे में सोचे बिना ही युद्ध को समाप्त कर सकेंगे। मुझे लगता है कि हम इसके काफी करीब हैं।"


ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की थी बात

ट्रंप ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलग से फोन पर बात की थी। इसके साथ ही वो लगभग दो हफ्ते बाद हंगरी के बुडापेस्ट में उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने शांति प्रयासों के लिए उनकी 'बहुत उदारता' से प्रशंसा की। राष्ट्रपति ने कहा कि उनके रूसी समकक्ष ने गुरुवार को वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए ट्रंप के प्रयासों के बारे में बात की और कहा कि "यह अद्भुत था।" ट्रंप ने फिर शिकायत की कि उन्हें इस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला, और कहा, "किसी और को यह पुरस्कार मिला है जो बहुत अच्छी महिला हैं।"

 

ये भी पढ़ें - शहबाज शरीफ का दोगलापन! पहले बढ़ाया सीजफायर फिर घोंप दिया पीठ में छुरा, पाकिस्‍तान ने कर दी अफगानिस्‍तान पर एयरस्‍ट्राइक
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 00:13 IST