अपडेटेड 12 August 2025 at 23:48 IST
Trump Tariff: इस देश ने भी डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुकने से किया मना, पीएम मोदी के अलावा अब चीनी राष्ट्रपति से की बात
Trump Tariff: अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है। उन्होंने आज मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। ब्राजील सरकार के बयान के अनुसार, दोनों शीर्ष नेताओं ने करीब एक घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत और विचार-विमर्श किया।
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ नीतियों के कारण पूरे विश्व भर में आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। उनका मनमाना टैरिफ शुल्क जहां कई देशों को परेशान कर रहा है, वहीं कई ऐसे भी देश हैं, जो इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। ताजा मामला ब्राजील का है। जी हां, प्रेसिडेंट ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर उनके खिलाफ कई देश एकजुट दिख रहे हैं। इनमें भारत के अलावा ब्राजील भी शामिल है। वहीं, चीन पर ट्रंप ने अभी नरमी दिखाते हुए अगले 90 दिनों के लिए टैरिफ के नए ऐलान के दर पर रोक लगा दी है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुकने से इनकार कर दिया है। मालूम हो कि भारत के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्राजील पर भी करीब 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यहां बता दें कि BRICS का हिस्सा होने के कारण ट्रम्प, भारत के अलावा चीन और ब्राजील से भी नाराज हैं और उन्होंने बाकी देशों की तुलना में इन तीनों देशों पर अधिक टैरिफ लगाया है। उन्होंने भारत, ब्राजील पर अतिरिक्त टैरिफ को जुर्माना भी बताया है। प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ब्रिक्स को 'अमेरिकी विरोधी' माना है। अब यह मामला तूल पकड़ लिया है।
Trump Tariff: पीएम मोदी के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति का टैरिफ पर खुलकर विरोध कर दिया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने से साफ मना कर दिया है। इतना ही नहीं, लूला दा सिल्वा ने ट्रम्प को छोड़कर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करना उचित समझा है।
बीते 7 अगस्त को ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने एक बयान में बताया कि टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अपनी ब्राज़ील यात्रा को भी याद किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति की बात
वहीं, अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है। उन्होंने आज मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की, जिसे भारत और रूस के नेताओं के साथ हुई चर्चाओं के बाद उनकी कूटनीतिक पहल का हिस्सा माना जा रहा है। ब्राजील सरकार के बयान के अनुसार, दोनों शीर्ष नेताओं ने करीब एक घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत और विचार-विमर्श किया। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध का ताजा अपडेट भी शामिल रहा। लूला और शी ने जी-20 और ब्रिक्स के जरिए बहुपक्षवाद को मजबूत करने पर हामी भरी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कहा कि चीन, ब्राजील के साथ मिलकर समन्वय बढ़ाना चाहता है और ग्लोबल साउथ के देशों के बीच "एकता और आत्मनिर्भरता" का उदाहरण पेश करना चाहता है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 23:48 IST