अपडेटेड 24 October 2025 at 19:27 IST
Tariff war: चीन पर 100% वाला टैरिफ बम फोड़ने के बाद ट्रंप से होगी पहली मुलाकात, कैसे सुलह करेंगे जिनपिंग; दुनिया की रहेगी नजर
Tariff war: APEC 2025 Korea का आयोजन दक्षिण कोरिया में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हो रहा है। इस 32वें APEC बैठक में चीन, अमेरिका सहित कई देशों के नेताओं की बैठक होने वाली है। इसमें आर्थिक मोर्चे, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Tariff war: चीन पर 100 फीसदी का टैरिफ थोपने और अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी देने के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से एक बड़ी मुलाकात होने जा रही है। यह मीटिंग दक्षिण कोरिया में होगी, जिसपर पूरी दुनिया की नजरें हैं।
जी हां, चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन (APEC 2025) में भाग लेने के लिए 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे।
ट्रंप और शी की 30 अक्टूबर को हो सकती है मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 30 अक्टूबर को मुलाकात हो सकती है। हालांकि, इस मुलाकात की अभी आधिकारिक जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं आई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस की ओर से इस द्विपक्षीय मुलाकात की पुष्टि की जा चुकी है।
विदेशी न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने आज शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रेसिडेंट शी APEC में भाषण देंगे। इसके अलावा वे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग समेत अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता और बैठकें भी करेंगे।
मीटिंग पर दुनिया की नजरें
एक और जहां चीन ने दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ) के निर्यात सख्त करने के संकेत दिए थे। वहीं, ट्रंप के द्वारा चीन पर भारी टैरिफ लगाने और अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी गई थी। इस बीच दोनों राष्ट्राध्यक्षों की होने वाली इस मुलाकात पर दुनिया की नजरें हैं। सवाल यह है कि दोनों नेता अपने इस टैरिफ और रेयर अर्थ के साथ अन्य मुद्दों को कैसे सुलझाते हैं? क्या चीन पर ट्रंप टैरिफ को लेकर कुछ नरमी बरतने वाले हैं? इन सभी सवालों के जवाब ट्रंप और शी की मुलाकात के बात मिल सकता है।
APEC 2025 Korea
APEC 2025 Korea का आयोजन दक्षिण कोरिया में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हो रहा है। इस 32वें APEC बैठक में चीन, अमेरिका सहित कई देशों के नेताओं की बैठक होने वाली है। इसमें आर्थिक मोर्चे, व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 19:27 IST