अपडेटेड 12 September 2025 at 22:00 IST
Nepal Protest: सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं, केपी ओली के तख्तापलट के 5 दिन बाद राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
Sushila Karki: सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ ली है। सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं अब वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री (अंतरिम) भी बन गई हैं।
Sushila Karki: नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ ली है। सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस रही हैं, अब वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री (अंतरिम) भी बन गई हैं।
यहां बता दें कि नेपाल में केपी शर्मा ओली सरकार के तख्तापलट और जेन-जी के हिंसक प्रदर्शन के पांच दिन बाद सुशीला कार्की अंतरिम पीएम बन गई हैं। इस पद के लिए उनका नाम काफी आगे चल रहा था। अब उन्होंने आज रात राष्ट्रपति भवन में अंतरिम प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा सुशीला कार्की को शपथ दिलाई गई है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से सुशीला कार्की ने की है कानून की पढ़ाई
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। उनका जन्म 7 जून 1952 को बिराटनगर में हुआ था। उन्होंने नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली। इससे पहले उन्होंने भारत के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से मास्टर्स की डिग्री ली थी। 1979 में सुशीला कार्की ने वकालत शुरू की थी। इसके बाद 2007 में उन्हें सीनियर एडवोकेट बनाया गया।
2009 में सुशीला को नेपाल सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता न्यायाधीश बनीं और फिर 2010 में उन्हें परमानेंट कर दिया गया। इसके बाद 11 जुलाई 2016 से लेकर 6 जून 2017 तक उन्होंने नेपाल की मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला। बताया जाता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कई मुद्दों पर कड़ी कार्रवाई की है। 2017 में राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ कार्यपालिका में हस्तक्षेप का आरोप लगाया और उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया। सुशीला कार्की के पास उस वक्त भी इतना जन समर्थन था कि ये प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। अब सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 21:48 IST