अपडेटेड 27 September 2025 at 08:04 IST

'भारत के 7 फाइटर जेट्स कबाड़ में बदल दिए', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर UNGA में झूठ पर झूठ परोसते रहे शहबाज शरीफ, ट्रंप को बताया 'शांतिदूत'

Shehbaz Sharif on Operation Sindoor: शहबाज शरीफ UNGA में भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे थे। वो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ पर झूठ परोसते नजर। बावजूद इसके वो एक बार फिर भारत संग बातचीत के लिए गिड़गिड़ाते और सिंधु जल संधि का रोना भी रोते नजर आए।

Shehbaz Sharif UNGA Speech | Image: AP

Shehbaz Sharif UNGA Speech: भारत के खिलाफ जहर उगलने का पाकिस्तान कोई मौका नहीं छोड़ता। एक बार फिर पाक PM शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से दुनिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठी कहानी परोसनी चाही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के 7 लड़ाकू विमान गिराए। इतना ही नहीं शरीफ ने हिंदुत्‍व को एक नफरत वाली विचारधाराओं का हिस्‍सा बताते हुए दुनिया के लिए इसे खतरनाक भी करार दिया है। इस दौरान वे एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते नजर आए।

एक ओर तो शहबाज शरीफ UNGA में भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे थे। दूसरी तरफ वो एक बार फिर बातचीत के लिए गिड़गिड़ाते और सिंधु जल संधि का रोना भी रोते नजर आए।

पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाने का किया झूठा दावा

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) 80वें सत्र की आम बहस को संबोधित करने का मौका मिला। इस अवसर का इस्तेमाल भी उन्होंने भारत के विरोध में किया। शरीफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई झूठे दावे करते नजर आए, लेकिन इनका एक सबूत न दिया।

शहबाज शरीफ ने कहा, "इस साल मई में, मेरे देश को पूर्वी मोर्चे से बिना उकसावे के आक्रमण का सामना करना पड़ा। अहंकार में लिपटा हुआ दुश्मन आया और हमने उन्हें अपमानित करके वापस भेज दिया। पहलगाम घटना की भारत ने स्वतंत्र जांच के मेरे ईमानदार प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जो एक मानवीय त्रासदी से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की। इसके जगह उसने हमारे शहरों पर हमला किया और हमारे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया।" उन्होंने यह भी कहा कि जब हमारी क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन किया गया, तो हमारी प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार के अनुसार थी।

अपने संबोधन में झूठ परोसते हुए शरीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारत के 7 लड़ाकू विमान कबाड़ और धूल में बदल दिए। जबकि आज तक वो इसका एक सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। वे केवल खोखले दावे ही करते नजर आए।  

ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की उठाई मांग 

शरीफ ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों में कसीदे भी पढ़े। इतना ही नहीं उन्होंने तो UNGA के मंच से ही ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की फिर से बात कही। शहबाज ने कहा कि ट्रंप के प्रयासों ने दक्षिण एशिया में युद्ध को टालने में मदद की। नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप को नॉमिनेट करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शांति के लिए उनके प्रेम के लिए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। सच में, वह शांति के दूत हैं।

सिंधु जल संधि का रोना रोया

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने UNGA में सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले का भी जिक्र किया। वे बोले कि सिंधु संधि का कोई भी उल्लंघन हमारे लिए युद्ध की कार्रवाई है। उन्होंने भारत पर संधि के प्रावधानों और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया।

यही नहीं इतना झूठ परोसने के बाद भी वे कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत की बात कहते नजर आए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा है। अपने सभी लंबित मुद्दों पर हम भारत के साथ एक समग्र, व्यापक और परिणामोन्मुखी वार्ता के लिए तैयार है।

यह भी पढे़ं: फिर बेइज्जत हुए शहबाज-मुनीर! व्हाइट हाउस के गेट पर 30 मिनट तक करते रहे इंतजार, किसी ने घुसने नहीं दिया; कितने देर बाद हुई ट्रंप से मुलाकात?

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 07:30 IST