अपडेटेड 30 October 2024 at 12:58 IST
स्पेन में अचानक आयी बाढ़ में बह गयी कई कार, कई लोग लापता
स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को अचानक आयी बाढ़ के कारण कई कारें बह गयीं और रेल सेवा बाधित हो गयी।
Spain: स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को अचानक आयी बाढ़ के कारण कई कारें बह गयीं और रेल सेवा बाधित हो गयी तथा प्राधिकारियों ने कई लोगों के लापता होने की सूचना दी है।
अचानक आयी बाढ़ ने दक्षिण में मलागा प्रांत से लेकर पूर्व में वेलेंशिया तक तबाही मचा दी है। स्पेन के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ‘आरटीवीई’ द्वारा प्रसारित फुटेज में पानी के तेज बहाव के कारण कारें बहती दिखायी दीं और निचले इलाकों में स्थित घरों में कई फुट तक पानी भरा दिखायी दिया।
रेलगाड़ी पटरी से उतर गई
रेल प्राधिकारियों ने बताया कि मलागा के समीप एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। वेलेंशिया शहर और मैड्रिड के बीच हाई-स्पीड रेल सेवा बाधित है।
पुलिस और बचाव सेवाओं ने लोगों को घरों तथा कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 12:58 IST