अपडेटेड 31 August 2024 at 16:03 IST
रूस में 22 लोगों के साथ हेलीकॉप्टर लापता, ज्वालामुखी के करीब से भरी थी उड़ान
रूस के कामचटका में हेलीकॉप्टर ने वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ान भरी थी। बताया जाता है कि उसमें 3 क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे।
Russian Helicopter Missing: रूस में 22 लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि Mi-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ान भरी थी, लेकिन वो तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि Mi-8 1960 के दशक में डिजाइन किया गया दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसका रूस में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन इससे दुर्घटनाएं भी अक्सर होती रही हैं। फिलहाल हेलीकॉप्टर के साथ 22 लोगों के लापता होने की खबर से हर कोई चिंतित है।
रूसी मीडिया के मुताबिक, वाइटाज-एयरो एयरलाइन का Mi-8 विमान, जो वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के क्षेत्र में एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भर रहा था, वो निर्धारित समय लगभग 7:15 (मॉस्को समय) पर संपर्क करने में असफल रहा। हेलीकॉप्टर वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास लापता हो गया और इसकी तलाश के लिए एक अन्य एयरलाइन को भेजा गया है।
19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने घटना पर बयान जारी किया है और कहा कि इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। बचाव दल के साथ रूसी आपात मंत्रालय का एक Mi-8 हेलीकॉप्टर की तलाश करने में लगा है। जांच समिति ने भी यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मास्को जाने वाला एक रूसी चार्टर विमान की दुर्घटना हुआ था। गनीमत रही कि इसमें सवार चार लोग बच गए थे। रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान, एक चार्टर्ड एम्बुलेंस थाईलैंड के उटापाओ एयरपोर्ट से आया था। इसे रूस के ज़ुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 16:03 IST