अपडेटेड 15 October 2025 at 16:27 IST
मेलोनी के लिए सिगरेट छोड़ना क्यों 'नामुमकिन' है? जब एर्दोगन ने ली चुटकी तो मैक्रों ने दिया ये जवाब, इटली की PM ने सुनाया स्मोकिंग वाला किस्सा
तुर्की के राष्ट्रपति रैजब तैय्यब एर्दोगन, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक ऐसी बातचीत हुई, जिसने मेलोनी का एक पुराना राज सबसे सामने खोल दिया।
मिस्र में आयोजित गाजा शांति समिट में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, समिट से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रैजब तैय्यब एर्दोगन, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक ऐसी बातचीत हुई, जिसने मेलोनी का एक पुराना राज सबसे सामने खोल दिया।
इस दौरान एर्दोगन ने मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत सुंदर दिखती हैं, लेकिन आपको स्मोकिंग छोड़ने के लिए मनाना पड़ेगा।
एर्दोगन की इस बात पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी हंसे बिना नहीं रह पाए और उन्होंने हंसते-हंसते कहा- ये नामुमकिन है। आपको बता दें कि मेलोनी ने 13 साल तक सिगरेट छोड़ रखा था, लेकिन उन्होंने अब दोबारा शुरू कर दिया है और इसकी उन्होंने वजह भी बताई है।
क्या बोलीं मेलोनी?
एर्दोगन की बात का जवाब देते हुए मेलोनी ने भी स्माइल करते हुए कहा- "मुझे पता है, लेकिन अगर मैं स्मोकिंग छोड़ दूं तो मेरी सोशल लाइफ कम हो जाएगी। मैं ज्यादा मिलनसार नहीं रहूंगी।"
आपको बता दें कि मेलोनी ने एक किताब में स्वीकार किया था कि उनके लिए स्मोकिंग केवल एक आदत नहीं है, बल्कि उनके लिए ये एक सोशल ब्रिज जैसा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कई बार आपको निजी स्तर पर रिश्ते मजबूत बनाने के लिए ऐसे छोटे-छोटे पलों की जरूरत पड़ती है।
मेलानी ने एक उदाहरण भी बताया
इटली की पीएम ने बताया कि जब उन्होंने ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति कैस सईद से बात की थी तो उनके बातचीत की शुरुआत स्मोकिंग की वजह से ही हुई थी। इसका मतलब था कि सिगरेट की वजह से ही दोनों नेताओं के बीच डिप्लोमैटिक दोस्ती शुरू हुई।
इससे पहले मिस्र के शर्म अल शेख में सोमवार को आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मेलोनी की तारीफ की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसी टिप्पणी करने से राजनीतिक करियर पर असर पड़ सकता है। ट्रंप ने कहा, “हमारे साथ एक महिला है, एक युवा महिला जो... मुझे ऐसा कहने की अनुमति नहीं है क्योंकि आमतौर पर ऐसी बात कहने से आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है। वह एक सुंदर युवा महिला हैं!”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 16:24 IST