अपडेटेड 19 December 2025 at 11:45 IST
कौन था शेख हसीना को सत्ता से हटाने की नींव रखने वाला उस्मान हादी? मौत के बाद सुलगा बांग्लादेश; भारत को लेकर ऐसी थी सोच
इंकलाब मंच के प्रमुख शरीफ उस्मान हादी का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। आईए जानते हैं कौन था उस्मान हादी जिसकी मौत के बाद बांग्लादेश जल रहा है।
भारत का पड़ोसी मूल्क बांग्लादेश एक बार फिर सुलग रहा है। कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा बढ़क उठी है। बेकाबू प्रदर्शनकारी रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अखबारों के ऑफिस, नेताओं के घर से लेकर गाड़ियां, दूकान सबकुछ फूंक दे रहे हैं। हालात को देखते हुए अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। आईए जानते हैं कौन था उस्मान हादी जिसकी मौत के बाद बांग्लादेश जल रहा है।
इंकलाब मंच के प्रमुख शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया, उन्हें एक हफ्ते पहले ढाका में गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया था। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सकता। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को उस्मान हादी की मौत की पुष्टि बयान जारी कर किया।
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा
हादी की मौत की खबर बांग्लादेश में आग की तरह फैल गई। गुरुवार देर रात से ही ढाका और अन्य शहरों में उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। शरीफ उस्मान हादी का बांग्लादेश में बड़ा नाम था। जुलाई क्रांति के प्रमुख युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रमुख हादी ने ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की नींव रखी थी। इंकलाब मंच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश में हुए विद्रोह के दौरान ही चर्चा में आया था, जिसके परिणामस्वरूप आखिरकार शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता से हटा दिया गया था।
कौन था शरीफ उस्मान हादी?
शेख हसीना विरोधी इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई 2024 में हुए विद्रोह के बाद एक प्रमुख नेता के रूप भी उभरे थे। इंकलाब मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है। इस संगठन का रुख घोर रुप से भारत विरोधी है। उस्मान हादी फरवरी में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार था और ढाका-8 से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।
ढाका से लड़ना चाहता था चुनाव
शरीफ उस्मान हादी फरवरी में होने वाले आगामी चुनावों में उम्मीदवार था और हमले के समय ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार कर रहा था। कुछ दिनों पहले हादी एक नक्शे के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादी ने एक ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा सर्कुलेट किया था, जिसमें भारतीय इलाके के कुछ हिस्से को शामिल कर दिखाया गया था।
भारत का कट्टर आलोचक था हादी
भारत के प्रति उस्मान की सोच कट्टरवादी थी। हादी भारत को दुश्मन की निगाह से देखता था और नई दिल्ली के खिलाफ जहर उगलता रहता था। उस्मान हादी के इंकलाब मंच का रुख घोर रुप से भारत विरोधी है। यही वजह की उसकी मौत के बाद कट्टर विरोधी भारत और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी ने तोड़फोड़ की। हादी ने बांग्लादेश में खुद को भारत के कट्टर आलोचक के तौर पर पेश किया था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 10:14 IST