अपडेटेड 12 February 2024 at 17:22 IST

अयोध्या राम मंदिर जैसी भव्यता और संगमरमर के 402 स्तंभ, जानें अबू धाबी के पहले मंदिर के बारे में

UAE Hindu Temple: BAPS मंदिर में 12 पिरामिड की आकृति वाले गुंबद, 7 शिखर, 2 गुंबद, 410 स्तंभ हैं। इस मंदिर की ऊंचाई 180 फीट, लंबाई 262 फीट और चौड़ाई 108 फीट है।

BAPS हिंदू मंदिर | Image: @AbuDhabiMandir on X

Abu Dhabi Hindu Temple : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय शिखर सम्मेलन 'अहलान मोदी' (हेलो मोदी) को संबोधित करेंगे और 14 फरवरी को बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Temple) के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए भारतीय छात्र भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 100 से अधिक भारतीय स्कूली छात्र छोटे-छोटे पत्थरों पर चित्रकारी करने में व्यस्त हैं, जिन्हें राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे मेहमानों को याद के रूप में भेंट किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है।

भव्य BAPS हिंदू मंदिर (PC-PTI)

3 महीने से सेवा दे रहे भारतीय छात्र

स्कूली बच्चे पिछले तीन महीने से हर रविवार को मंदिर में 'स्टोन सेवा' दे रहे हैं और अब 'लघु खजाना' कहे जा रहे इन उपहारों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस रविवार को पत्थरों को गिफ्ट बॉक्स में रखा गया है। यह पत्थर अतिथियों को इस भव्य मंदिर के उनके पहले दर्शन की याद दिलाएंगे। पत्थरों पर बनायी जा रही चित्रकारी प्रतिज्ञा का प्रतिबिंब है और शांति, प्यार तथा सौहार्द को दर्शाती है।

27 एकड़ जमीन पर बना BAPS हिंदू मंदिर

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास स्थित BAPS हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है। संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं, जो दुबई में स्थित हैं। पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, मंदिर के अंदर 40,000 घन फीट संगमरमर का उपयोग किया गया है।

संगमरमर के 402 स्तंभ

अबू धाबी में बने इस हिंदू मंदिर में भारतीय कारीगरों की कुशल कारीगरी का नमूना भी देखने को मिलेगा। इस मंदिर में संगमरमर के 402 स्तंभ हैं। BAPS हिंदू मंदिर में पिछले तीन सालों से राजस्थान और गुजरात के 2,000 से अधिक कारीगरों ने सफेद संगमरमर के 402 स्तंभों को तराशा है। अबू धाबी के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी की चोटी पर बना यह मंदिर यह एक आकर्षक आध्यात्मिक स्थल होगा।

आम लोगों के लिए कब खुलेगा मंदिर?

BAPS मंदिर में 12 पिरामिड की आकृति वाले गुंबद, 7 शिखर, 2 गुंबद, 410 स्तंभ हैं। इसके साथ ही इस मंदिर की ऊंचाई 180 फीट, लंबाई 262 फीट और इसकी चौड़ाई 108 फीट  है। मंदिर का निर्माण इस तरह से किया गया है कि हजारों साल बाद भी ये ऐसा ही रहे। 14 फरवरी को इस मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, लेकिन इसे आम जनता के लिए 18 फरवरी से खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haldwani violence को लेकर CM धामी की बड़ी घोषणा, जहां हुई हिंसा, वहां बनेगा पुलिस थाना

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 17:22 IST